PM Modi@8 प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने दीं गुजरात को ढेरों सौगातें

नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 8 साल पूरे हो गए। 8 सालों में उन्होंने देश को एक नई पहचान तो दी ही, इन सालों में अपने गृह राज्य गुजरात को भी विशेष प्राथमिकता पर रखा। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने गुजरात को देश का विकास मॉडल स्थापित किया था। फिर भी कई ऐसे विषय थे, जिन पर केंद्र सरकार का सीधा हस्तक्षेप रहता है, वो विषय गुजरात के लिए जरूरी तो थे, लेकिन यूपीए सरकार ने उन पर विशेष ध्यान नहीं दिया। जब वर्ष 2014 में मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब गुजरात की सरकार और यहां के लोगों में इन विषयों के सुलझने को लेकर एक बड़ी उम्मीद जगी और ऐसा हुआ भी।

17 दिन में सरदार सरोवर बांध के गेट को बंद करने की स्वीकृति

मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के मात्र 17 दिनों के भीतर गुजरात की बरसों से चली आ रही सरदार सरोवर बांध के गेटों को बंद करने की मांग को स्वीकृति दे दी। यह परियोजना गुजरात की लाइफ लाइन मानी जाती है। नर्मदा परियोजना से संबंधित मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र की समस्याओं का निवारण कर 16 जून 2017 को सरदार सरोवर बांध के सभी गेटों को बंद कर दिया गया। इससे बांध की क्षमता 3.75 गुना बढ़कर 4.73 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।

गुजरात को मिली बरसों की बकाया क्रूड ऑयल रॉयल्टी

मार्च 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लिया कि केंद्र सरकार पर गुजरात की बकाया 763 करोड़ रुपए क्रूड ऑयल रॉयल्टी को गुजरात सरकार को दिया जाएगा। गुजरात के लिए यह बड़ा निर्णय इसलिए भी था, क्योंकि उस समय यह विषय सुप्रीम कोर्ट में लंबित था।

राजकोट में एम्स की स्थापना

गुजरात में एम्स जैसा अस्पताल होना चाहिए, यह गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी भलीभांति समझते थे। अपने दूसरे कार्यकाल में दिसंबर 2020 में पीएम मोदी ने राजकोट एम्स की आधारशिला रखी। 

गुजरात को लाइट हाउस प्रोजेक्ट

लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत स्थानीय जलवायु और पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए स्थायी आवास प्रदान किए जाते हैं। जिन राज्यों को इस परियोजना के लिए चुना गया है, उनमें त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात भी शामिल हैं। राजकोट में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1144 घरों को निर्मित किया जा रहा है।

अहमदाबाद से चलेगी बुलेट ट्रेन

पीएम मोदी ने गुजरात को बुलेट ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन 14 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उपस्थिति में नींव रखी थी। बुलेट ट्रेन परियोजना से संबंधित गुजरात के हिस्से के भूमि अधिग्रहण के केसेस 98 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक रेल कनेक्टिविटी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात की नई पहचान बन गई है। दुनियाभर से पर्यटक लौह पुरुष सरदार पटेल की विशाल मूर्ति को देखने आते हैं। पर्यटन स्थल में एक और बड़ी सुविधा को जोड़ते हुए पीएम मोदी ने जनवरी 2021 को केवड़िया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। वर्तमान में भारतीय रेल की 8 ट्रेनें इस रूट पर चल रही हैं।

यूनिवर्सिटिज को राष्ट्रीय दर्जा

सितंबर 2020 में गुजरात फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी और रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। दोनों यूनिवर्सिटी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने स्थापित कराई थीं। नवंबर 2020 में जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय को भी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया। 175 वर्ष पुराने संस्थान को मानद उपाधि देने के साथ ही अब शैक्षिक स्वायत्तता भी प्राप्त होगी।

वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी

मोदी भलीभांति समझते हैं कि गुजरात स्पेसिफिक एजुकेशन का सेंटर रहा है। उन्होंने 5 सितंबर 2018 को देश के पहले रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की सौगात वडोदरा को दी।

ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन

19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में जामनगर में डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी। ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन को जामनगर में स्थापित किया जा रहा है। निकट भविष्य में गुजरात पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली में भी विश्व के केंद्र बनेगा।

राजकोट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात नरेंद्र मोदी ने दी। राजकोट में अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर 1,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1,405 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। राजकोट गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर है और सौराष्ट्र की वाणिज्यक राजधानी है।

वैश्विक नेताओं को गुजरात लाकर बढ़ाया राज्य का मान

मोदी देश के एकमात्र ऐसे नेता रहे हैं, जिन्होंने वैश्विक नेताओं के अतिथि सत्कार का मौका नई दिल्ली से बाहर राज्यों को दिया। मोदी ने सबसे अधिक अपने गृह राज्य गुजरात को प्राथमिकता दी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिजों आबे, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रूडोस ग्रेबेयसस, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात आ चुके हैं।