MJRP यूनिवर्सिटी ने बेसहारा लोगों को बांटी ट्राई साइकिल jaipur foot रजाई और कंबल

जयपुर (jaipur) स्थित महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी (MJRP) की ओर से हर साल होने वाले सामाजिक सरोकार के तहत सेवा संस्थानों में ट्राई साइकिल, कंबल-रजाई वितरण जैसे सेवा कार्य किए गए। विभिन्न स्थानों पर MJRP यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई।

MJRP यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया, मालवीय नगर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में विकलांग गरीबों को साइकिल रिक्शा और 50 जयपुर फुट प्रदान किए गए। समिति के संस्थापक और संरक्षक डीआर मेहता ने जयपुर फुट बनाने की सारी कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया, अत्याधुनिक तकनीक से इस जयपुर फुट को बनाया जाता है। पूरे देशभर के विकलांगों को यह फुट बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है। इस फुट से लोगों की काफी हद तक जीवनयापन करने में मदद होती है।

रजाई-कंबल वितरित

आगरा रोड स्थित शंकर सेवा धाम संस्थान में बेसहारा महिलाओं को रजाई और कंबल वितरित किए गए। चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने कहा, भगवान की असली पूजा करनी हो तो सेवा सदनों में जिंदगी बसर करने वाले बेसहारा लोगों की सेवा करनी चाहिए। सेवा धाम के प्रहलाद गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर्स को संस्थान का निरीक्षण करवाया और वहां की कार्यप्रणाली के विषय में बताया गया। यूनिवर्सिटी को ओर से JLN मार्ग, खासा कोठी, जयपुर जंक्शन, SMS अस्पताल, नारायण सिंह सर्किल, महारानी कॉलेज के बाहर भी रजाई और कंबल वितरित किए गए।