LED Lights के बिजनेस में उतरी rajasthan की रामावतार इंडस्ट्री NEXTVOLT ने छह राज्यों में बनाई पहचान

राजस्थान (rajasthan) की रामावतार इंडस्ट्री अब LED Lights के बिजनेस में भी उतर गई है। उसके LED Lights के नए प्रोडेक्ट NEXTVOLT ने 6 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। राजस्थान, यूपी, मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में NEXTVOLT का बिजनेस फैल चुका है। फिलहाल कंपनी के 22 डिस्ट्रीब्यूटर हैं और 1.5 से 2 करोड़ रुपए का टर्नओवर हो रहा है। NEXTVOLT कॉमर्शियल, रेजिडेंशियल और इंस्टीट्यूशन यूज के सभी प्रोडक्ट बना रही है। मार्केट में फिलिप्स, सिस्का, बजाज, विप्रो, सूर्या समेत सभी बड़े ब्रांड से NEXTVOLT का काम्पिटिशन हैं।

रामावतार इंडस्ट्री से जुड़े रोहित सहजपाल ने बताया कि आगामी एक-डेढ़ साल में NEXTVOLT की मार्केट में अपनी अलग पहचान होगी। कंपनी का विजन कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर और गुजरात से नागालैंड तक हमारी उपस्थिति हो। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमारी टीम 45 लोगों की है और तेजी इसमें वृद्धि हो रही है। केवल लाइटिंग नहीं, हम सभी इंडस्ट्रीज से लोगों को अपने यहां मौका दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के मेक इन इंडिया (make in india) के विजन को साथ लेकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार देना हमारे उद्देश्यों में शामिल है। हम लोगों के बिजनेस को भी बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं।

रोहित ने बताया कि NEXTVOLT के प्रोडक्ट की अभी बाहर से मैन्युफैक्चरिंग हो रही है, लेकिन 2021 के अंत तक हम अपनी यूनिट स्थापित करके प्रोडक्शन शुरू कर देंगे। अपने प्रोडक्ट की USP पर रोहित ने कहा कि यह वैल्यू फॉर मनी यानी हम यदि ग्राहक को 9 वॉल्ट का बल्ब देते हैं तो वो 9 वॉल्ट का ही होता है। हम उसमें कोई गड़बड़ी नहीं करते हैं, जैसा मार्केट में कई कंपनियां इनदिनों कर रही हैं।

रामावतार इंडस्ट्री पेय पदार्थ, FMCG के साथ NGO के माध्यम से समाजसेवा में जुटी है।