Nimcet exam में flux educare के सचिन लालवानी को ऑल इंडिया 1st rank यूं पाई सक्सेस

निमसेट (nimcet) एक्जाम में पहली बार राजस्थान (rajasthan) के बच्चों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। जयपुर (jaipur) के सचिन लालवानी ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। जयपुर के गोपालपुरा स्थित फ्लक्स एजुकेयर (flux educare) के छात्र सचिन लालवानी ने अपनी सफलता का श्रेय निदेशक अनिल कुमार और उमेश कुमार को दिया। देशभर के 32,000 छात्रों ने निमसेट का ऑनलाइन एक्जाम 22 अक्टूबर को दिया था।

फ्लक्स एजुकेयर के निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उनके इंस्टीट्यूट के 7 स्टूडेंट्स ने टॉप फिफ्टी में जगह बनाई है। टॉप फिफ्टी में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में सचिन लालवानी (रैंक 1), मनीष नांगलिया (रैंक 11), डिंपल ज्ञानानी (रैंक 13), सौरव आनंद (रैंक 26), सचिन शर्मा (रैंक 29), खुशबू खानचंदानी (रैंक 37) और कुणाल कुमावत (रैंक 50) हैं।

निमसेट एक्जाम MCA entrance  के लिए होता है। निमसेट एक्जाम में फ्लक्स एजुकेयर विगत 9 वर्षों से लगातार उल्लेखनीय परिणाम देता आ रहा है। सक्सेस हासिल करने वाले छात्रों ने सफलता का मंत्र भी साझा किया। निदेशक अनिल कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि फ्लक्स के 21 से अधिक छात्रों ने निमसेट में सफलता हासिल की है।