Rajasthan में शर्मनाक घटना, karauli जिले में दबंगों ने दिनदहाड़े पुजारी पर petrol डाल लगाई आग

नहीं बचे पुजारी बाबूलाल वैष्णव, दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग।

राजस्थान (rajasthan) के करौली (karauli) जिले से दिल-दहलाने वाली खबर आई है। करौली के सपोटरा (sapotra) के गांव बूकना में 50 वर्षीय पुजारी (priest) को दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल (petrol) डालकर जला दिया। पुजारी की गुरुवार रात जयपुर (jaipur) के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद सपोटरा में दहशत का माहौल है। पूरा विवाद मंदिर को मिली दान की जमीन पर कब्जे को लेकर था।

करौली में शर्मनाक घटना, पुजारी पर पेट्रोल डाल लगाई आग

Posted by Rajbulletin on Thursday, October 8, 2020

बूकना के राधा गोपाल मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पिछले कई सालों से रह रहे थे। बाबूलाल वैष्णव को गांववाले बाबू पुजारी कहकर बुलाते थे। गांववालों ने 6 बीघा खेती की जमीन मंदिर को दान दे रखी है। यह राजस्व रिकॉर्ड में मंदिर माफी में दर्ज है। पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने जेसीबी मशीन से जमीन समतल कराई थी। पुजारी यहां अपना कमरा बनाना चाहता था, क्योंकि पहाड़ की तलहटी के जिस कच्चे छप्परवाले कमरे में वो रह रहा था, उसकी हालत दयनीय थी।

विवाद यही से शुरू हुआ। गांव के दबंगों ने पुजारी को कमरा बनाने से रोका और चेतावनी दी कि यहां कमरा नहीं बनेगा। पुजारी की गुहार पर पंच पटेलों ने पंचायत बुलाई और दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने की हिदायत दी।

दबंगों ने पंचों की बात नहीं सुनी। बुधवार (8 अक्टूबर) की सुबह पुजारी को दबंगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। पुजारी का छप्परनुमा कमरा भी जला दिया। हद तो यह थी कि पहले पुलिस इसे आत्मदाह कहकर टालती रही। हंगामा होने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक, करौली मृदुल कच्छावा के अनुसार मुख्य आरोपी कैलाश मीना को गिरफ्तार किया गया है।

घटना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लिया है। गहलोत ने विप्र फाउंडेशन की दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया।

सपोटरा से कांग्रेस विधायक रमेश मीना ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। पूर्व मंत्री मीना ने पुलिस को शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।