राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर होंगे sahajayoga ध्यान के देशव्यापी कार्यक्रम

देश के दो महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस 02 अक्टूबर पर सहजयोग ध्यान (sahajayoga) का व्यापक कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य के सहजयोग समन्वयक दीपक गोखले ने अपने आवास महू से वर्चुअल मीटिंग में शामिल होकर मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने जानकारी दी कि सहजयोग ध्यान का यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर 17 भाषाओं में लर्निंग सहजयोगा यू-ट्यूब चैनल और इंडिया सहजयोगा फेसबुक पेज पर सुबह 9 बजे शुरू होगाष बारी-बारी से अलग-अलग 17 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन अमित गोयल ने इंदौर (indore) से शामिल होकर किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के बाद  स्थानीय ध्यान केंद्रों के द्वारा भी शहर के ध्यान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल की सावधानियों के अंतर्गत निःशुल्क ध्यान सिखाया जाएगा। नए लोग राष्ट्रीय हेल्पलाइन के निःशुल्क नंबर 18002700800 पर भी संपर्क कर सकते हैं। ग्वालियर (Gwalior) संभाग के कार्यकारिणी सदस्य शशिभूषण राय ने पूर्व के कार्यक्रमों से आत्म साक्षात्कार की अनुभूति पाए लोगों को ध्यान की गहराई में लाने के लिए वन-टू-वन की संपर्क और सहायता नीति को अपनाने की अपील की।

रीवा (rewa) संभाग के कार्यकारिणी सदस्य प्रसून मिश्रा ने रीवा संभाग के अन्य शहरों में आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। वर्चुअल मीटिंग का समापन सभी शामिल सदस्यों के सामूहिक ध्यान के साथ संपन्न हुआ।