बार्डर पर हथियार ताने खड़ीं सेनाएं, सरकार बोली- अच्छे हैं चीन से द्विपक्षीय संबंध

लद्दाख-तिब्बत बार्डर पर तैनात आईटीबीपी का जवान। फाइल फोटो

भारत के अपने पड़ोसी देश चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और म्यांमर से अच्छे संबंध हैं। सरकार हमारे पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने लोकसभा में यह बयान दिया।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रो. सौगत राय ने लोकसभा में सवाल पूछा था कि क्या हाल में नेपाल, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे पड़ोसी देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध खराब हुए हैं।

वी. मुरलीधरन ने जवाब में कहा, जी नहीं।

मंत्री ने कहा कि सरकार हमारे पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। भारत अपने पड़ोसियों का एक सक्रिय राजनीतिक और आर्थिक भागीदार है और इन देशों के साथ विकास परियोजनाओं सहित विभिन्न परियोजनाओं में शामिल है। भारत के अपने पड़ोसी देशों के साथ शिक्षा, संस्कृति, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी व्यापक संबंध हैं। अन्य देशों के साथ भारत के संबंध अपने बलबूते पर खड़े हैं और अन्य देशों के साथ उन देशों के संबंधों का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

पिछले कुछ माह से लद्दाख-तिब्बत बार्डर पर भारत और चीन की सेना आमने-सामने है। भारत सरकार चीन के 200 से ज्यादा एप बैन कर चुकी है। दोनों देशों की सेनाओं की झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि चीन ने 60 से ज्यादा सैनिक गंवाए हैं। हालांकि, चीन अपने हताहतों की संख्या को छिपा रहा है।