दक्षिण भारत में गजानन ने दिनदहाड़े खुली सड़क पर लूटी बस देखें मजेदार video

वीडियो इमेज

आपने दिनदहाड़े लूट के वीडियो तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ये वीडियो अपने आपमें नायाब है। दक्षिण भारत (south india) की एक सड़क पर गजानन (elephant) ने बस (bus) को न केवल रोका, बल्कि बस में रखे केले (banana) भी लूट (theft) लिए।

भारतीय वन सेवा के अधिकारी (ifs) प्रवीन कासवान ने गजानन का यह वीडियो (video) शेयर किया है। एक खुली सड़क (road) पर गजानन मद-मस्त चल रहे हैं। तभी सामने से आ रही बस गजानन को देखकर रुक जाती है। पर यह क्या गजानन ड्राइवर (driver) के पास वाली खिड़की से अपनी सूंड बस में घुसा देते हैं। ड्राइवर बेचैन हो जाता है।

ड्राइवर गजानन से बचने की कोशिश करता है। जो हाथ में आता है, उसे देने की कोशिश करता है, लेकिन गजानन तो कुछ और ही खोजने में जुटे रहते हैं। उनके निशाने पर ड्राइवर के पीछे कागज के बाक्स में रखे केले थे। तभी पीछे सवार यात्री को गजानन की मंशा समझ आती है। वो बाक्स से केलों को निकालता है और गजानन की सूंड में फंसा देता है।

दिनदहाड़े लूट के बाद गजानन अपने रास्ते निकल लेते हैं। यह ऐसी लूट है, जिसकी न तो पुलिस रिपोर्ट हो सकती है और न ही कोई रिकवरी।