वाह Bhopal police इसे कहते हैं कार्रवाई video देखने के बाद ये काम तो जरूर करेंगे आप

बिना मास्क वालों को पुलिस वैन में बैठाती पुलिस। वीडियो इमेज

मास्क (mask) न पहने वालों की खैर नहीं। मध्य प्रदेश सरकार (madhya Pradesh govt)  ने पांच शहरों इंदौर (indore), भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior), विदिशा और रतलाम में मास्क न पहनने वालों को जुर्माना वसूलने के साथ 10 घंटे की अस्थाई जेल में ले जाया जा रहा है। इन शहरों में कोरोना (corona) के सर्वाधिक केस आ रहे हैं। यहां रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

शनिवार सुबह भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में भोपाल पुलिस (Bhopal police) की वैन के साथ कई पुलिस वाले हैं। वो मास्क न पहनने वालों को वैन में बैठा रहे हैं। वीडियो में मास्क न लगाने वाले पुलिसवालों के पैर पड़ते और माफी मांगते दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस किसी को छोड़ नहीं रही है। एक युवक को तो पुलिसवाला उठाकर वैन में बैठा रहा है।

मप्र में कोरोना की स्थिति यह है कि शुक्रवार को राज्य में 1528 नए केस दर्ज हुए थे, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में अब तक 1,89,546 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3138 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, 1,76,006 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। पूरे प्रदेश में मास्क लगाना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने लोगों से अपील करता हुआ वीडियो भी पोस्ट किया।

शुक्रवार को राजस्थान सरकार (rajasthan govt) ने भी मास्क न पहनने वाले को 10 घंटे की अस्थाई जेल में बंद करने का निर्णय लिया था। राज्य में मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना है। दिल्ली सरकार मास्क न पहनने वालों पर 2000 रुपए का जुर्माना लगा रही है।

कोरोना ने पुनः जिस तरह रफ्तार पकड़ी है, ऐसे में सरकारों के सख्त कदम बेहद जरूरी हैं। लोगों को भी समझना चाहिए कि जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक वो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें, वरना अभी अस्थाई जेल है, आगे स्थाई जेल भी हो सकती है।