social media Power IFS अफसर के एक tweet से 5000% बढ़ गई इस प्रोडक्ट की sale

इंडियन फॉरेस्ट अफसर प्रवीण कासवान (IFS Praveen kaswan) के एक ट्वीट (tweet) ने सुंदरबन (sunderban) के जंगल से एकत्रित शहद वनफूल (honey bonphool) की बिक्री 5000% बढ़ा दी। वनफूल शहद को स्थानीय निवासियों का समूह तैयार करता है। खास पास यह है कि वनफूल शहर ऑनलाइन उपलब्ध है। सुंदरबन के कई स्थानीय निवासी वनफूल शहद से अर्जित आय पर निर्भर हैं।

पिछले दिनों खबरें आईं थीं कि बाजार में बिक रहे अधिकांश शहद मिलावटी हैं। इस लिस्ट में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम शामिल थे। इस खबर के बाद ही प्रवीण कासवान ने वनफूल शहद को खरीदने की सलाह देते हुए ट्वीट किया था। प्रवीण कासवान ने बताया था कि यह शहद बाकी से ज्यादा पनीला है।

रविवार को प्रवीण ने ट्वीट करके बताया कि पिछले दो दिनों में वनफूल शहद की बिक्री 5000 प्रतिशत बढ़ गई है। सोशल मीडिया ने यह बदलाव पैदा किया है। आप सभी का धन्यवाद।

प्रवीण कासवान अक्सर जंगल और जंगली जानवरों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर खासे प्रचलित हैं। कई लोग जंगल या जानवरों को लेकर उनसे जानकारी लेते हैं।