IAS Suchi Sharma का कैनवास पर उकेरा हर रंग कुछ कहता है paintings जितनी जीवंत उतनी ही उनके पीछे छिपी भावना भी

अपनी पेंटिंग्स के विषय में बतातीं आईएएस शुचि शर्मा।

आप कला प्रेमी हैं और वाटर कलर्स से बनी अच्छी पेंटिंग्स देखने के शौकीन हैं तो जवाहर कला केंद्र, जयपुर (JKK Jaipur) की सुरेख आर्ट गैलरी आपका इंतजार कर रही हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की पूर्व अधिकारी शुचि शर्मा (ias Suchi Sharma) की चित्रकला प्रदर्शनी ‘रंग भरे ग़ुब्बारे’ सुरेख आर्ट गैलरी में चल रही है। पेंटिंग्स जितनी जीवंत हैं, उतनी ही उनकी पीछे छिपी भावना भी। शुचि शर्मा की पेंटिंग्स से अर्जित आय कोरोना (corona) से अनाथ हुए बच्चों के सहायतार्थ दी जाएगी।

चित्र प्रदर्शनी में शुचि शर्मा ने वाटर कलर्स से बने पॉट्र्रेट, लैंड्स्केप्स, स्टिल लाइफ और अन्य जीवन से प्रभावित पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया है। शुचि शर्मा ने कहा, संगीत, साहित्य, कला में उनकी हमेशा से ही गहरी रुचि रही है। उनके लिए चित्र बनाना उनका पैशन है, जिससे उन्हें लगातार नई ऊर्जा और सकारात्मकता मिलती है। रात-रात भर जागकर उन्होंने कैनवास पर रंगों को भरा है। पिछले एक वर्ष में बनाए 120 से अधिक चित्रों को यहां प्रदर्शित किया गया है।

रंग भरे गुब्बारे चित्र प्रदर्शनी को देखने पहुंचे युवा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया। कला प्रदर्शनी को देखते हुए गायत्री राठौड़ ने कहा कि इन चित्रों में जीवन के विविध रंगों और भावनाओं की खूबसूरत अभिव्यक्ति है, जो अभिभूत करने वाली है। प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं को बेहद कुशलता से कागज पर उकेरा गया है। आवासन आयुक्त पवर अरोड़ा ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि चित्रों में रंगों के संयोजन बेहद खूबसूरत है। हर चित्र किसी ना किसी भाव को प्रदर्शित कर रहा है, जो चित्रकार की गहरी सोच की ही परिणीति है।

अपने बनाए चित्रों के साथ आईएएस शुचि शर्मा।

शुचि शर्मा 1984 बैच की आईएएस हैं। उनकी यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक चलेगी।