jaipur की नन्ही जाह्नवी की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने की जमकर तारीफ ये है वजह

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) ने जयपुर (jaipur) की दस वर्षीय जाह्नवी शर्मा (janhvi Sharma) की जमकर तारीफ की। 5वीं इंडिया वाटर इंपैक्ट समिट (5th india impact water summit) में शेखावत ने कहा कि जाह्नवी के विचारों ने जता दिया है कि जल को लेकर जनचेतना बढ़ रही है। शेखावत ने कहा कि पिछले एक साल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने जल के विषय को अपने कंधों पर उठाकर नेतृत्व किया है, निश्चित रूप से चेतना का जागरण हुआ है। अभी कोविड की आपदा के समय अनेक ऐसे उदाहरण हैं। छोटे-छोटे बच्चे, बमुश्किल दूसरी-तीसरी-चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे भी जल पर बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आते हैं। मैं आज यू-ट्यूब पर देख रहा था। जयपुर की दस साल की बच्ची जाह्नवी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मेरे शहर में जो गंदा पानी नदी में गिरता है। वो मेरा अधिकार है। मेरे जैसे शहर के अनेक लाखों लोगों का अधिकार है। इस नदी के ईको सिस्टम में रहने वाले एक-एक प्राणी का अधिकार है। उन सबके अधिकारों का हनन आप कर रहे हैं। हमको अपनी सीवर ट्रीटमेंट सिस्टम को ठीक करने की आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि इतनी छोटी बच्ची इस विचार के साथ की नदी के पानी पर केवल हमारा अधिकार नहीं है। इसको सोचते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखती है, निश्चित रूप से यह चेतना अंततः सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल प्रबंधन को एक आंदोलन बनाना पड़ेगा। उस आंदोलन में सबकी सहभागिता को सुनिश्चित करना पड़ेगा। राज्य सरकारों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ में काम करने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन को ऊर्जा और संकल्पशक्ति के साथ काम करने की आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक घटक को अपनी जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है, क्योंकि केवल सरकार करे और हम उसे दूषित-प्रदूषित करें, इस दृष्टिकोण के साथ में अब काम नहीं हो सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को समझना पड़ेगा। उसी आधार पर काम भी करना पड़ेगा।