Rajasthan के छोटे से गांव में बने इस app से हारेगा corona सबको मिलेगी मदद

पंकज महर्षि

कोरोना (corona) के संकटकाल में लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करने के लिए राजस्थान (rajasthan) के सीकर जिले (sikar) के गांव रोसावां (फतेहपुर) के युवा पंकज महर्षि (pankaj maharshi) ने कोरोना योद्धा Unsung Heroes ऐप डिजायन किया है। महर्षि ने यह ऐप (app) 1 माह में जयपुर (jaipur) के मूर्तिकार महावीर भारती के विशेष सहयोग तैयार किया। कोरोना की सेकेंड वेव ने शहरों से ज्यादा गांवों को अपनी चपेट में लिया। इसको देखते हुए महर्षि ने ऐप को बनाया, ताकि सभी की मदद की जा सके।

पंकज महर्षि ने बताया कि ऐप के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म पर ही सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें कोरोना को हराकर सामान्य जीवन जीने वाले लोग, मदद करने वाले कोरोना योद्धा, फ्रंट वॉरियर्स, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, नर्सेज स्टाफ और तन, मन, धन से सेवा करने वाले भामाशाह की जानकारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सूचनाएं, गाइडलाइंस, वैक्सीनेशन की सूचना और देशभर के प्रमुख हॉस्पिटल की डिटेल आदि सब ऐप पर मौजूद है। समय-समय से नवीन जानकारियां ऐप पर अपडेट भी की जाती हैं।

पंकज महर्षि कई व्यवसायिक और सामाजिक ऐप बनाते आ रहे हैं, जिनमें भारतीय रेलवे के लिए फरवरी 2018 में रेलवे हेल्थ कोटा प्रमुख है, जिसका शुभारंभ जयपुर जॉन के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई ने किया था। उत्तर भारत और मारवाड़ी समाज में लोकप्रिय कॉमेडियन मुरारी पारीक के ऐप और उनका समस्त टेक्निकल सपोर्ट भी पंकज की टीम देखती है।

पंकज की मदद करने वाले मूर्तिकार महावीर भारती ने अपने मूर्ति कार्य को बंद कर इसमें इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना पेशेंट को देकर मदद पहुंचाई।

यूं करें ऐप डाउनलोड

ऐप को डाउनलोड करने के लिए किसी भी ब्राउजर में इस लिंक bit.ly/corona-yoddha-app पर जाएं और वहां से ऐप को डाउनलोड करें।