Corona के खिलाफ rajasthan में जंग शुरू 1 crore mask बांटेगी state government

मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं पोस्टर का विमोचन करते राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा।

2 अक्टूबर (2 october) महात्मा गांधी (mahatma Gandhi) जयंती पर राजस्थान (rajasthan) में कोरोना (corona) के खिलाफ बड़ी जंग (war) छेड़ी गई। मास्क (mask) पहनो सभी को पहनाओ अभियान के साथ कोरोना हारेगा राजस्थान जीतेगा का संकल्प लिया गया। सरकार एक करोड़ (1 crore) मास्क बांटेगी।

state के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (dr. raghu Sharma) ने कहा, कोरोना से बचने के लिए मास्क पहना बहुत आवश्यक है। गांधी जयंती पर state में शुरू हो रहे इस जन आंदोलन के तहत सरकार की ओर से एक करोड़ मास्क वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, राजस्थान में कोरोना की रिकवटरी रेट 84 प्रतिशत के करीब है, जो देश में सबसे बेहतर है। स्टेट में मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। यदि सभी लोग मास्क का अधिक से अधिक उपयोग करें तो पॉजिटिविटी रेट में और भी कमी आ सकती है।

राजस्थान नर्सिंग काउंसिल ने जिला चिकित्सालयों में मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, हर वक्त हर जगह लगाएं, जन जागृति अभियान के तहत 10,000 पोस्टर  और 20,000 पम्पलेट्स, 5000 मास्क और सैनेटाईजर भी दिए जाएंगे।