जी हां, देश में कोरोना के रोगियों को योग अभ्यास से हो रहा लाभ

कोरोना वार्ड में योग अभ्यास करते रोगी।

देश में कोरोना संक्रमितों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। यह बात खुद केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में कही। दरअसल, सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी और वांगा गीता विश्वनाथ ने प्रश्न पूछा था कि क्या देशभर में कोरोना संक्रमितों को योग के अभ्यास से लाभ हो रहा है? इस संबंध में अब तक क्या अनुसंधान किया गया है?

डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तर दिया कि जी हां, देशभर में कोरोना (कोविड-19) के रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, तनाव के स्तर को कम करने आदि में योग अभ्यास लाभ पहुंचा रहा है। आयुष मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने लगभग 6500 कोविड पॉजिटिव रोगियों को योग कराया है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, संस्थान ने प्रायोगिक परियोजना के भाग के रूप में लगभग 200 रोगियों की जानकारी संकलित की है।

मंत्री ने कहा, आयुष मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरवाईएन) ने राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, दिल्ली, एम्स दिल्ली, एम्स ऋषिकेश और आरएमएल अस्पताल, दिल्ली के सहयोग से कोरोना रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को सुकर बनाने में योग का प्रभावशीलता का सत्यापन करने के लिए अनुसंधान परियोजना भी आरंभ की है।