भारतीय उद्योग घराने को america के इटेलियन रेस्त्रां ने 3 घंटे बैठाए रखा नहीं परोसा खाना

अनन्या बिड़ला। फाइल फोटो

उद्योग घराने आदित्य बिड़ला समूह (aditya birla group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (kumar manglam birla) के परिवार को कैलिफोर्निया (america) में नस्लीय (racist) भेदभाव का सामना करना पड़ा है। कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने 24 अक्टूबर को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

अनन्या बिड़ला ने पहला ट्वीट किया, ये रेस्त्रां स्कोपा इटैलियन रूट्स (Scopa Italian Roots) ने मेरे परिवार और मुझे अपने परिसर से बाहर निकाल दिया। बेहद नेस्लभेदी। बेहद निराशाजनक। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चाहिए। यह सही नहीं है।

अनन्या बिड़ला ने एक और ट्वीट किया। इस बार उन्होंने रेस्त्रां की ओनर एंटोनिया लोफासो (Antonia Lofaso) को टैग करते हुए लिखा, हमने आपके रेस्त्रां में भोजन के लिए 3 घंटे इंतजार किया। आपके वेटर जोसुआ सिल्वरमेन का व्यवहार मेरी मां के प्रति असभ्य था। यह नस्लभेद जैसा था। यह सही नहीं है।

कुमार मंगलम बिड़ला की पत्नी नीरजा बिड़ला (neerja birla) ने बेटी अनन्या के ट्वीट पर रिप्लाई किया, बेहद शर्मनाक… रेस्त्रां स्कोपा इटैलियन रूट्स द्वारा एकदम भद्दा व्यवहार किया गया। आपको अपने ग्राहकों से ऐसा व्यवहार करने का कोई हक नहीं है।

कौन हैं अनन्या बिड़ला

26 वर्षीय अनन्या भारतीय गायिका, गीतकार और उद्यमी हैं। वो गिटार और संतूर बजाती हैं।

2016 में उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के तहत अपना पहला solo लिविन द लाइफ (Livin’ The Life) रिलीज किया था।

मेन्ट टू बी (Meant To Be) उनका दूसरा solo song था। दिसंबर 2017 में IMI द्वारा इसे प्लैटनम सर्टिफाइड (platinum certified) किया गया। अनन्या पहली भारतीय (first Indian) हैं, जिनका इंग्लिश सान्ग (english song) प्लैटनम की कैटेगिरी में आया। 17 साल की उम्र में अनन्या माइक्रोफिन की स्थापना कर चुकी हैं, जो ग्रामीण महिला उद्यमियों को छोटे कर्ज देता है।