रईसों की बाइक Harley Davidson के फैसले से मंत्री बाबुल सुप्रियो निराश

हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत (india) से अपनी बोरिया-बिस्तर बांधने की तैयारी कर ली है। रईसों की मोटरसाइकिल (motorcycle) हार्ले डेविडसन अपनी बावल (हरियाणा) स्थित अपनी फैक्ट्री को बंद करने जा रही है, यानी अब सबसे महंगी मोटरसाइकिल की भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी।