Posted inINDIA
11-12 साल की उम्र में अभिनेता बनने का अहसास हो गया था, अब चलाएंगे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
पद्मश्री और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित परेश का जन्म मुंबई में 30 मई 1955 को हुआ। उनकी कर्मस्थली भी मुंबई ही बना। 1985 में फिल्म अर्जुन में स्पोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाने वाले परेश ने अब तक कई सौ फिल्मों में काम किया है। विलेन, चरित्र अभिनेता, कॉमेडियन और कई तरह के रोल वो निभा चुके हैं।