online तम्बोला और टास्क गेम से एकत्र धनराशि जरूरतमंदों पर खर्च करेंगे लायंस क्लब के मेंबर्स

जयपुर में द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स के प्रांत 3233-ई की तरफ से क्लब मेंबर्स और उनके परिवारों के मनोरंजन तथा समाजसेवा के लिए ऑनलाइन तम्बोला व टास्क गेम प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम द्वारा जो भी धनराशि एकत्र हुई है, वह समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए खर्च की जाएगी।