मोदी भक्त bollywood star चला प्रधानमंत्री के पदचिन्हों पर 22 अक्टूबर को दिखेगा एकदम नए अवतार में

Discovery channel के Into the wild की जोरदार सफलता के बाद अब बेयर ग्रिल्स (bear grylls) बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay devgan) को अपने शो में लेने जा रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार, रजनीकांत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। खास बात यह है कि 2014 में यूट्यूब लाइव कार्यक्रम में अजय देवगन नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले चुके हैं। तब मोदी प्रधानमंत्री न होकर गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। बॉलीवुड में अजय देवगन की गिनती मोदी भक्त स्टार्स में भी होती है। पिछले दिनों अजय ने तानाजी और भुज जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में भी बनाई हैं।