Jaipur पटाखा व्यापारियों के परिवारों के आगे भूखे मरने की नौबत 18 अक्टूबर से उठाएंगे ये बड़ा कदम

प्रतिकात्मक फोटो।

जयपुर (Jaipur) में पटाखा बेचने की अनुमति के लिए चलाए जा रहे आंदोलन की कड़ी में पटाखा (crakers) व्यापारियों ने 18 अक्टूबर से आमरण अनशन की घोषणा की है। अस्थायी पटाखा विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू दुसाद ने बताया कि पिछले लगभग एक माह से अलग-अलग मंचों पर पटाखा व्यापारी अपनी मांगों को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। प्रदेश के पटाखा व्यापारियों ने थोक में पटाखे ख़रीद रखे हैं, जिनके नहीं बिकने पर व्यापारियों के परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि अब आमरण अनशन के अलावा कोई और राह नहीं दिखाई दे रही है।

अस्थायी पटाखा विक्रेता संघ के प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने मीटिंग कर आंदोलन को उग्र करने और आतिशबाजी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए इस आंदोलन में जनसहभागिता को शामिल करने का निर्णय लिया है। पटाखा व्यापारियों ने विधानसभावार जिम्मेदारी देकर आंदोलन को राज्ययापी बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

अस्थायी पटाखा विक्रेता संघ ने पटाखा चलाने की अनुमति के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बताते हुए अन्य व्यापारिक और सामाजिक संगठनों से इस आंदोलन में सहयोग की अपील भी की है।