Rajasthan नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस BJP में टिकटों का T20 टूर्नामेंट शुरू

हाईकोर्ट (high court) और फिर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश (order) के बाद राजस्थान (rajasthan) के जयपुर (jaipur), जोधपुर (jodhpur) और कोटा (kota) नगर निगमों (nagar nigam) के लिए टिकटों (tickets) का टी-20 (T20) टूर्नामेंट शुरू हो गया है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (congress) और मुख्य विपक्षी दल भाजपा (BJP) के टिकट के लिए ज्यादा मारा-मारी है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने बड़े नेताओं की परिक्रमा शुरू कर दी है। पार्टी कार्यालयों और नेताओं के घरों पर दृश्य देखने लायक हैं।

कांग्रेस सूत्र तो बता रहे हैं कि जयपुर हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए टिकट की सिफारिश करने वाले नेताओं और विधायकों को प्रत्याशी की जीत की गारंटी लेनी होगी। वैसे, टिकट वितरण में विधायकों का पलड़ा भारी पड़ेगा। उनकी एडवाइस को महत्व मिलेगा। सिफारिश करने वाले विधायकों-नेताओं को जीत का गुरुमंत्र भी देना होगा। प्रत्याशियों की हार का जिम्मा भी विधायकों पर रहेगा। यदि सिफारिश वाला प्रत्याशी हारा तो प्रदेश कांग्रेस बकायदा विधायक से जवाब मांगेगी।

भाजपा ने भी कमर कस ली है। पार्टी का शहरों में जनाधार अच्छा है, इसलिए यहां भी टिकट के तलबगारों की होड़ है। टिकट वितरण से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (satish poonia) फार्म आ गए हैं। उन्होंने नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस का ब्लैक पेपर (black paper) जारी करने का ऐलान कर दिया है।

भाजपा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चुनाव लड़ने के मूड में है। पूनियां ने कहा कि नेशनल रिकॉर्ड क्राइम ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि अपराधों पर प्रदेश में लगाम नहीं लग रही है। कोरोना (corona) में मौतों के आंकड़े राज्य सरकार ने छुपाए हैं। पूनियां ने यह भी दावा किया कि भाजपा कार्यकाल में हुए कार्यों का कांग्रेस ने सिर्फ फीता काटा है। भाजपा में काम का कांग्रेस क्रेडिट ले रही है।

(रिपोर्ट : नरेंद्र चतुर्वेदी)