Jaipur परकोटे में बारिश से जर्जर हुए दो भवनों को कर दिया ध्वस्त

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के किशनपोल जोन में गुरुवार को बारिश से जर्जर हुए दो भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। किशनपोल उपायुक्त पूजा मीणा के नेतृत्व में पहली कार्रवाई त्रिपोलिया बाजार स्थित विद्याधर के रास्ते में की गई, जबकि दूसरी कार्रवाई तेली पाडा कॉलोनी में महात्मा गांधी स्कूल के पीछे की गई। पूजा मीणा ने बताया कि परकोटे में बारिश से जर्जर हुई इमारतों को तोड़ा जा रहा है, ताकि जान-माल की हानि न हो।
पूजा मीणा ने बताया कि किशनपोल जोन में जर्जर अवस्था में पहुंच चुके त्रिपोलिया बाजार स्थित विद्याधर के रास्ते में तीन मंजिला मकान को बिना जेसीबी के सहारे एक्सपर्ट की सहायता से ध्वस्त किया गया। तेलीपाडा कॉलोनी में महात्मा गांधी स्कूल के पीछे चार मंजिला मकान को भी ध्वस्त किया गया। इनमें कोई नहीं रहता था। दोनों कार्रवाई निगम अधिकारियों की देख-रेख में की गईं। पूजा मीणा ने बताया कि जोन क्षेत्र में लगातार जर्जर मकानों पर कार्रवाई की जा रही है।
तेज बारिश के बीच निगम अधिकारी अलर्ट मोड पर
गुरुवार देर शाम आई तेज बारिश के बाद नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने नियंत्रण कक्ष में आ रही शिकायतों की मॉनिटरिंग की। जोन उपायुक्त,अधिशाषी अभियंता सहित अन्य निगम कर्मी भी निरीक्षण कर रहे हैं। स्वच्छता प्रहरी भी ड्यूटी निभा रहे हैं। नालों के मुंह से कचरा हटा रहे हैं, ताकि पानी में रुकावट नहीं हो। जलभराव वाले स्थानों पर सफाई कर बारिश का पानी निकाल रहे हैं। परकोटे के बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, गणगौरी बाजार सहित अन्य बाजारों नालों के जाल की सफाई के साथ प्लास्टिक और अन्य कचरा हटा रहे हैं।
सतर्कता शाखा ने 35 जगहों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
नगर निगम हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने 35 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया है। उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रामगंज बाजार से घाट गेट बाजार, संजय बाजार, बापू बाजार, जोहरी बाजार, किशनपोल बाजार, बड़ी चौपड़ से छोटी चौपड़, अजमेरी गेट, रायसर प्लाजा, चांदपोल बाजार, सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन, गुर्जर की थड़ी, शांति नगर-बी, गुर्जर की थड़ी, अजमेर रोड सोडाला तक कुल 35 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। तीन ट्रक सामान जब्त किया गया और परिवहन शुल्क के रसीद जारी की गई।