किक मारकर स्टार्ट होने वाली जुगाड़ की जीप पर फिदा हुए बिजनेस टाइकून Anand Mahindra दे दिया बड़ा ऑफर

किसी भी चौपहिया वाहन को किक मारकर स्टार्ट करने की बात हम करें तो शायद किसी को विश्वास न हो, लेकिन ऐसी ही हैरान कर देने वाली क्रिएटीविटी (creativity) दिखाई है महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक शख्स ने। हम बात कर रहे हैं दत्तात्रेय लोहार (Dattatraya Lohar) की। लोहार ने कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद अपने बेटे की इच्छाओं को पूरा करने के लिए एक जीप का निर्माण किया। यह चार पहिया गाड़ी उसने सिर्फ 60,000 के खर्च से बनाई गई है और इसमें किक-स्टार्ट सिस्टम शामिल है, जो आमतौर पर दो पहिया वाहनों में देखा जाता है।

इस गाड़ी ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को इतना अधिक प्रभावित किया कि उन्होंने इसे बनाने वाले शख्स को बदले में बोलेरा देने की पेशकश कर दी। यह बात उन्होंने अपने एक ट्वीट की जरिए बताई। यही नहीं, महिंद्रा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें लोहार किक मारकर अपनी छोटी सी जीप को स्टार्ट करते दिख रहे हैं।

महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि यह नियमों के हिसाब से बनी गाड़ी नहीं है, लेकिन मैं लोगों की तरफ से बेहद कम संसाधनों में अधिक से अधिक काम करने की हमेशा तारीफ करता हूं। लोकल अथॉरिटी आज नहीं तो कल इस शख्स को ये गाड़ी चलाने से रोक ही देंगे, क्योंकि यह गाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रही है। मैं उसे इस जीप के बदले में बोलेरो देने का ऑफर दूंगा। उसकी इस क्रिएटिविटी को महिंद्रा रिसर्च वैली (Mahindra Research Valley) में दिखाया जाएगा, जिससे हमें प्रेरणा मिल सके, क्योंकि यह बहुत ही कम रिसोर्स में अधिक काम करने जैसा है।

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो टि्वटर पर शेयर किया वह देखते ही देखते वायरल हो गया। आनंद महिंद्रा की तरफ से इसे शेयर किए जाने के बाद बुधवार शाम तक इस वीडियो पर 5.50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके थे। इतना ही नहीं, इस वीडियो को अब तक 23 हजार लोगों ने लाइक किया है और करीब 3200 बार रीट्वीट किया गया है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह तुरंत ही इसे शेयर कर रहा है।

पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स किए इस्तेमाल

लोहार महाराष्ट्र के देवराष्ट्र गांव के लोहारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी चार पहिया गाड़ी बाएं तरफ से चलाए जाने वाली गाड़ी है, जिसे पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स और कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

(रिपोर्ट : समता शर्मा)