Ram temple के लिए दुनिया की सबसे छोटी कैलीग्राफी टीचर गौरी ने अपनी कमाई से दिए 11 हजार रुपए

दुनिया की सबसे कम उम्र की कैलीग्राफी टीचर 12 वर्षीय गौरी माहेश्वरी (gauri maheshwari) ने 11 हजार रुपए अयोध्या (ayodhya) में बनने जा रहे भगवान राम के मंदिर (lord ram temple) के लिए सहयोग स्वरूप दिए हैं। यह राशि गौरी ने कैलीग्राफी की क्लासेस लेकर अर्जित की थी। गौरी ने जयपुर (jaipur) के सांसद रामचरण बोहरा (mp ramcharan bohra)  को स्वयं बनाया भगवान राम का चित्र और 11 हजार रुपए का चेक सौंपा। गौरी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भगवान राम का यह चित्र राम-राम नाम लिखकर बनाया है।

गौरी बहुत छोटी सी बच्ची है, लेकिन उसका मानना है कि जैसे रामसेतु बनाते समय एक छोटी सी गिलहरी भी वानर सेना की मदद कर रही थी, वैसे ही हर छोटी और बड़ी मदद राम मंदिर निर्माण में लाभकारी होगी। गौरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित है। प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की बात से प्रेरित होकर गौरी ने छोटी सी उम्र में आत्मनिर्भर बनने की ठानी। उसने कैलीग्राफ़ी की क्लास लेना शुरू कर दिया और आज देश ही नहीं, विदेशों में लोगों को प्रशिक्षण दे रही है।

गौरी से कैलीग्राफी सिखने वालों में 7 साल के बच्चों से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। लॉकडाउन से लेकर अभी तक गौरी 700 लोगों को कैलीग्राफ़ी सिखा चुकी है। वो विश्व की सबसे छोटी कैलीग्राफ़ी टीचर बन चुकी है। उसका नाम एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।