Jaipur प्रताप नगर सेक्टर 10 के पब्लिक पार्क पर कब्जे की शिकायत यूडीएच मंत्री से


जयपुर.प्रताप नगर सेक्टर 10 के निवासियों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर और कमिश्नर जेएमसी नगर निगम से तपेश्वर पार्क में बने हॉल पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की है। अपनी शिकायत में सेक्टर निवासियों ने कहा कि के.एल. शर्मा, बी.एस. पंचोली, मित्तल बाबा व अन्य लोगों ने पार्क में बने 50/50 के हॉल पर कब्जा कर रखा है। वो इसे अपनी निजी धरोहर समझकर आम जनता से पैसा वसूल रहे हैं। यह भी जानकारी में आया है कि हॉल के नाम पर उक्त लोगों ने ओमप्रकाश बाहेती के साथ मिलकर लगभाग 1 करोड़ रुपए एकत्र कर लिए हैं।
अपनी शिकायत में निवासियों ने कहा कि के.एल. शर्मा ने जितना पैसा एकट्ठा किया है, उसकी कोई रसीद नहीं काटी गई है। उसका कोई हिसाब रिकॉर्ड पर नहीं है। इस विषय में सेक्टर निवासियों ने विरोध प्रकट किया तो उक्त लोगों ने सेक्टर के कुछ लोगों के खिलाफ नगर निगम में शिकायत कर दी। सेक्टर निवासियों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मांग की कि उक्त हॉल सेक्टर के लोगों के पैसे से बनाया गया है। उसे नगर निगम अधिग्रहित करे। नगर निगम की तरफ से प्रशासक नियुक्त हो और अवैध रूप से जिन लोगों ने इस हॉल पर कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पैसे वापस कर राजकोष में जमा कराया जाए। कॉलोनी के प्रबुद्ध लोगों का चुनाव कराकर ईमानदार लोगों को मंदिर समिति और हॉल निर्माण समिति का पदाधिकारी नियुक्त करें, ताकि भ्रष्टाचार की शिकायत का स्थाई समाधान हो सके। सेक्टर निवासियों की शिकायत पर बुधवार को सांगानेर जोन के एईएन लोकेश कुमार निठारवाल ने निर्माण को मौके पर देखा। उन्होंने कहा कि जनहित में काम किया जाएगा।