दिवंगत वीडियो जर्नलिस्ट महेश सिसोदिया के परिवार से मिल भावुक हुए शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार शाम गत दिनों दिवगंत हुए वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट महेश सिसोदिया के जयपुर में सूरजपोल मंडी स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। महेश सिसोदिया के परिवार की कमजोर माली हालत देख शेखावत भावुक हो गए। उन्होंने महेश सिसोदिया की माताजी, पत्नी, पुत्र, पुत्रियों समेत परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाई और संवेदना जताई।

केन्द्रीय मंत्री सूरजपोल मंडी की तंग गलियों से होते हुए दिवगंत महेश सिसोदिया के घर पहुंचे। दिवगंत महेश सिसोदिया का परिवार सूरजपोल मंडी में नाले के करीब कच्चे घर में रहता है। वहां परिजनों से मिलकर और घर की हालत देखकर शेखावत भावुक हो गए। केंद्रीय मंत्री शेखावत को घर आया देख परिजन भी भावुक हो गए।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने दिवगंत महेश सिसोदिया के बेटे को गोद में बिठाया। उन्होंने परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। शेखावत करीब 15-20 मिनट स्व. सिसोदिया के घर पर रुके।

घर पर मौजूद लोगों ने बताया कि महेश सिसोदिया विगत 11 साल से एक टीवी चैनल में कार्यरत थे। वे काफी हंसमुख प्रकृति के थे। उनके दो बेटी और एक बेटा है। महेश का पन्द्रह दिन पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था।