पुरातन छात्रों का ऐसा परिवार हमने अपने ​जीवन में नहीं देखा : ओम बिड़ला

पुरातन छात्रों का ऐसा परिवार हमने अपने ​जीवन में नहीं देखा : ओम बिड़ला

जयपुर. दुनिया की सबसे बड़ी पुरातन छात्रों की इकाई नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड संगठन का वर्षिक सम्मेलन और गौरव अवॉर्ड कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। प्रताप नगर स्थित जानकी देवी ऑडिटोरियम में दुनिया के 140 देशों से करीब 2000 पुरातन छात्र जयपुर पधारे। देश में जहां करीब 700 से अधिक आईएएस और आईपीएस नवोदय के हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी में भी पुरातन छात्र अब शीर्ष वैज्ञानिक पद को सुशोभित कर रहे हैं।
देश में कोई सरकारी पद नहीं है, जिस पद पर कोई नवोदयन छात्र अब तक न पहुंच चुका हो। 1992 में इस विद्यालय की स्थापना हुई थी और अब तक पुरातन छात्रों की संख्या 16 लाख तक जा पहुंची है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला उपस्थित रहे। वशिष्ट अतिथि के रूप में वडोदरा के सांसद हेमंग जोशी उपस्थित रहे। वह भी नवोदय के पुरातन छात्र हैं।

सभी नवोदयन को दिखाया जाएगा संसद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि 2047 तक हम सर्वश्रेष्ठ भारत का सपना देख रहे हैं और उसकी परिदृश्य यहां बैठे पुरातन छात्रों में साफ दिखाई दे रहा है। वो कई पुरातन छात्रों के सम्मेलन में जा चुके हैं, लेकिन ऐसी समदर्शिता का भाव देखने को कहीं ने मिला। यही भारत को नया भारत बनाएगा। ​निश्चित रूप से नवोदय के सदभाव का यह भाव ही भारत को आगे ले जाएगा। मेरे जीवन में बहुत सारे पुरातन छात्र सम्मेलन में भाग लिया, लेकिन आज तक ऐसा माहौल, ऐसी भावना, ऐसा प्रेम नहीं दिखाई दिया। नवोदय विद्यालय में ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी पढ़ते हैं। उनमे ऐसा लगाव देखकर में अभिभूत हूं। देश का सबसे बड़ा एलुमनाई संगठन बनकर नवोदय विद्यालय के छात्र भारत का गौरव बढ़ा रहे। लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने वादा किया अब नवोदय विद्यालय के सभी पूर्व छात्रों को नया संसद दिखाया जाएगा। नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड के संस्थापक सीताराम नारनौलिया ने लोकासभा स्पीकर का आभार व्यक्त किया।

देश के गौरव को दिया गया गौरव अवार्ड : सीताराम नारनोलिया
नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सीतराम नारनोलिया ने बताया कि भारत सहित 140 देशों से नवोदय के पूर्व छात्र पधारे हैं। संगठन के तरफ से नवोदय के विविध क्षेत्रों में कार्य कर रहे आईएएस, आईपीएस, आईईएस, शिक्षाविद्, विद्वान अभियंत्रिक, वैज्ञानिक, डॉक्टर पत्रकार, राजनीति में अपनी देने वाले नवोदयन को गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नवोदय देश का गौरव और इसलिए विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले नवोदयन को गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

शिक्षकों के साथ कौतूक नजर आए पूर्व छात्र
पुरातन छात्र सम्मेलन में हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल नजर आया। कोई सीनियर के साथ सेल्फी लेते नजर आया तो कोई समूह बनाकर भांगडा करते दिखाई दिया। शिक्षक जेपी मिश्रा, पूर्व अपर आयुक्त महेंद्र चौधरी के आसपास पूर्व छात्र-छात्राओं का कौतूहल आज भी उसी रंग में रंगा दिखाई दिया।

सीआई से लेकर सांसद तक हुए सम्मानित
राष्ट्रीय नवोदय गौरव अवॉर्ड में पुलिस निरीक्षक मुनींद्र सिंह से लेकर वडोदरा सांसद हेमेंद्र जोशी को नवोदय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसमें सत्या माइक्रो फाइनेंस के एमडी विवेक तिवारी, आईईएस अधिकारी रणविजय, सिविल जज ब्रजपाल सिंह चारण, पूर्व डीएसपी अखिलेश कुमार, शरद कुमार, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. नित्या, विवेक वर्मा, सरवन सिंह बगड़ी, भवानी सिंह राजावत, प्रोफेसर भवानी शंकर, रवि शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, दशरथ सिंह राजावत, राज गहलोत, तरुण कौशिक, प्रदीप सिंह राठौड़, सुरेंद्र ढाका, अरविंद कुमार, मीनू प्रजापति, समाजसेवी वेदप्रकाश राय, व्यवसायी अनिल आनंद सहित आईएएस, आईपीएस, आईईएस, शिक्षाविद्, विद्वान अभियंत्रिक, वैज्ञानिक, डॉक्टर, पत्रकार, राजनीति सहित विविध क्षेत्रों में काम कर रहे करीब 500 पुरातन छात्रों को गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।