UN में PAK PM Imran Khan की बकवास शुरू होते ही हॉल से निकले भारतीय राजनयिक

संयुक्त राष्ट्र असेंबली से बाहर निकलते भारतीय राजनयिक। टीवी इमेज

संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (UNGA) में भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एकबार फिर भारत (India) के खिलाफ जहर उगला। कश्मीर (Kashmir) पर पुराना राग अलापा। जैसे ही इमरान ने बकवास शुरू की, वैसे ही हॉल में मौजूद भारतीय राजनयिक मिजिटो विनिटो (Mijito Vinito) ने बाहर जाना बेहतर समझा। उन्होंने टेबल पर रखा अपना सामान समेटा और बैग उठाकर चले गए।

भारतीय पत्रकार गौरव सांवत (Gaurav C Sawant) ने तो टि्वटर (twitter) पर यहां तक लिखा कि औकात पर आ गया इमरान खान। भारत को गाली देने लगा। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी बुरा भला कह रहा है। हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरा भला कह रहा है। समझौता एक्सप्रेस (लश्कर का हाथ) में भारत को गाली दे रहा है। धिक्कार है ऐसे पड़ोसी पर।  

अपने दूसरे ट्वीट में गौरव ने लिखा कि और अब नशेड़ी बात कर रहा है कश्मीर की। फटे बांस की तरह बोल रहा है कि 9 लाख सेना है इस समय कश्मीर में। हालांकि, इस सब में इमरान खान का बौनापन और नपुंसकता प्रदर्शित हो रही है। विधवा विलाप कर रहा है यूएन में, लेकिन दुःख होता है यह सोच कर कि यहां हम भी हाथोहाथ लिए रहते हैं।

गौरव ने अन्य ट्वीट में लिखा कि दुर्भाग्य यह है कि भारत में कई लोग भी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। पाकिस्तान ने खुद पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगिट बालतिस्तान की डेमोग्रैफिक प्रोफाइल बदल दी है, लेकिन दोष यह दोमुहां सर्प भारत को दे रहा है। आवश्यकता है कि भारत एक स्वर में इन सर्पों का फन कुचल दे। धिक्कार है पाकिस्तान पर।

यूएन में भारत के पीआर टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने इमरान खान के भाषण को निम्न स्तर का करार दिया।