Pakistan विदेश मंत्री ने खुद को बताया गजनवी का वंशज, सोमनाथ मंदिर को लेकर कही शर्मनाक बात

पाकिस्तान का जहरीला मंत्री कुरैशी।

पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों (minority) , विशेषकर हिंदू (hindu), किस दर्दनाक पीड़ा से गुजर रहे हैं, यह पूरी दुनिया (world) जानती है। हिंदुओं के खिलाफ नफरत को पाकिस्तान में न केवल मौलवी, फौज (pak army), बल्कि कैबिनेट मंत्री तक बढ़ावा दे रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (shah Mahmood qureshi) का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें कुरैशी खुद को महमूद गजनवी का वंशज बताते हुए गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर (somnath temple) को गिराने की बात कर रहा है। महमूद गजनवी ने कई बार सोमनाथ मंदिर को नुकसान पहुंचाया था। हद तो यह है कि कुरैशी की इस बात पर हजारों की उन्मादी भीड़ जमकर तालियां पीट रही थी।

धर्म के आधार पर भारत का बंटवारा (partition) हुआ था। बंटवारे के बाद पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान नाम के दो टुकड़े इस्लामिक राज्य (Islamic state) बनाने के लिए जिन्ना (Jinnah) के नेतृत्व में मुस्लिम लीग को मिले। बंटवारे के वक्त पाकिस्तान में हिंदू आबादी (hindu population) करीब 23.6 प्रतिशत थी, जो आज की तारीख में चंद लाख रह गई है। हिंदुओं की बेटियों को अगवा करना, जबरन धर्म परिवर्तन, हिंदुओं की हत्या जैसे अपराध पाकिस्तान में आम है।

पाकिस्तान में करीब-करीब सारे हिंदू धर्मस्थल पिछले 73 सालों में नष्ट कर दिए गए हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) ने राजधानी इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर बनाने का ऐलान किया तो देश में उबाल आ गया था। हिंदुओं के साथ कैसा सौतेला बर्ताब पाकिस्तान में हो रहा है, इसकी एक बानगी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के केस में दुनिया ने देखी।

जब विदेश मंत्री के पद पर बैठा व्यक्ति हिंदुओं के खिलाफ यूं आग उगलेगा तो कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा मिलना स्वाभाविक है। बेहतर तो यही है कि इमरान अपने मंत्रियों पर न केवल लगाम लगाएं, बल्कि हिंदुओं की रक्षा भी करें।