लघु उद्योग भारती की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी 4-6 अक्टूबर तक जेकेके में

लघु उद्योग भारती की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी 4-6 अक्टूबर तक जेकेके में

जयपुर। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की महिला इकाई जयपुर की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर कला केंद्र (जेकेके), जयपुर में 4-6 अक्टूबर को किया जा रहा है। प्रदर्शनी में लघु उद्योग भारती से जुड़े हस्तशिल्पी भाग लेंगे।
लघु उद्योग भारती के जयपुर स्थित कार्यालय सेवा सदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने बताया कि यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी प्रातः 10 से सायं 8 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत अन्य राज्यों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। बच्चों के लिए विशेष रूप से किड्स जोन बनाया गया है। प्रदर्शनी में 1000 रुपए की खरीद पर लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। यह ड्रा प्रत्येक दो घंटों में निकाला जाएगा। नैथानी ने बताया कि लघु उद्योग भारती विगत कई वर्षों से इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन करता आ रहा है।
नैथानी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष संगोष्ठी भी रखी जाएगी। यह प्रदर्शनी बी2बी, बी2सी के तर्ज पर सभी व्यापारियों के लिए नई संभावनाएं उपलब्ध कराएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश गौतम,प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा, महिला इकाई के सभी पदाधिकारी, एक्जीबिटर्स और सदस्य उपस्थित रहे।