RCB के खिलाफ KXIP का mind game मैदान पर उतारा T20 का सबसे बड़ा सूरमा player

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) क्या माइंड गेम (mind game) खेल रही है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि अब तक बाहर बैठे सिक्सर किंग (sixer king) क्रिस गेल (chris gayle) को उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के खिलाफ मैदान पर उतार दिया गया है। वैसे KXIP को बड़े चेंज की जरूरत भी है। टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। अब तक खेले 7 मैचों में केवल एक मैच में उसे जीत मिली है।

gayle को बतौर विस्फोट ओपनर (opener) के तौर पर जाना जाता है, लेकिन KXIP टीम के लिए संकट यह है कि कप्तान केएल राहुल (kl rahul) और मयंक अग्रवाल (mayank agarwal) बढ़िया फार्म में चल रहे हैं। ऐसे में gayle क्या ओपन कर पाएंगे या उन्हें नंबर 3 (no 3) पर ढकेल दिया जाएगा।

41 वर्षीय gayle ने पिछले 10 महीने से क्रिकेट (cricket) नहीं खेली है। वो जनवरी के बाद किसी मैच में खेल रहे हैं, लेकिन टी-20 (T20) लीग में उनके रिकॉर्ड के आगे कोई नहीं टिकता। गेल 404 टी-20 लीग मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 22 सेंचुरी (century) और 82 हॉफ सेंचुरी (half century) हैं। गेल को सिक्सर किंग (sixer king) भी कहते हैं, उन्होंने टी-20 लीग मैचों में 978 सिक्स लगाए हैं। वो कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं, यह इसी बात से पता चलता है कि उनका अधिकतम टी-20 स्कोर 175 रन है।

यह भी सच है कि गेल को जब RCB ने छोड़ दिया था और आईपीएल (IPL) में उन्हें कोई खरीदने को तैयार नहीं था, तब वीरेंद्र सहवाग (virendra sehwag) के कहने पर KXIP ने gayle को लिया था। क्या गेल RCB से बदला लेंगे? या RCB captain virat kohli अपने पुराने साथी के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे, ताकि उन्हें कोई खास मौका ही न दें।