पंजाब की राजनीति में pakistan की एंट्री captain Amarinder Singh की यार्कर पर Sidhu के अरमानों का बोल्ड होना तय

राज्यपाल को त्याग-पत्र सौंपते कैप्टन अमरिंदर सिंह।

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की गुगली पर भले कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain Amarinder Singh) आउट हो गए हैं, लेकिन जाते-जाते उन्होंने ऐसी यार्कर फेंकी है, जिससे सिद्धू का विकेट गिरना तय है। कैप्टन ने सिद्धू को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (pak pm imran khan) और सेना प्रमुख कमर जावेद वाजवा (Qamar Javed Bajwa) का दोस्त बताया और यहां तक कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) के लिए गंभीर विषय है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा कि यदि सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा।

पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस (punjab congress) में उथल-पुथल चल रही थी। करीब-करीब पार्टी को ब्लैकमेल करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल ली। सिद्धू के निशाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह थे। भाजपा (bjp) के मैदान पर कई साल खेलने के बाद कांग्रेस की पिच पर उतरे सिद्धू के फेर में गांधी परिवार के सदस्य फंस गए। खासकर प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) सिद्धू को सपोर्ट कर रही हैं। राहुल गांधी (rahul Gandhi) भी सिद्धू के साथ दिखते हैं। सिद्धू की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद एक तरह से सिद्धू का रास्ता साफ दिख रहा है।

लेकिन, राजनीति के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसी यार्कर फेंकी है कि कांग्रेस आलाकमान जरूर सकते में होगा। अमरिंदर ने पूरे घटनाक्रम को लेकर इंटरव्यू में दिया। उन्होंने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को फोन कर इस्तीफे की जानकारी दी। सोनिया ने कहा, आई एम सॉरी अमरिंदर, ठीक है। सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उग्र अंदाज में कैप्टन ने कहा कि सिद्धू कुछ नहीं संभाल पाएगा। मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं। वो कोई मैजिक नहीं है। कांग्रेस पार्टी का फैसला है, वो जो मर्जी करे। यदि सिद्धू को मुख्यमंत्री का फेस रखेंगे तो मैं विरोध करूंगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है। मैं जानता हूं कि पाकिस्तान के साथ कैसी इसकी उलझन है?

कैप्टन ने कहा कि सिद्धू का दोस्त इमरान खान पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है। पाक जनरल वाजवा के साथ इसकी दोस्ती है। यहां रोजाना पाकिस्तान से ड्रोन आते हैं। इनसे कितने खतरनाक हथियार और नशीली चीजें आ रही हैं। पंजाब पाकिस्तान से 600 किलोमीटर का बार्डर साझा करता है। यदि सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो मैं विरोध करूंगा।

अब टि्वटर पर अमरिंदर join bjp ट्रेड कर रहा है।