चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में हेरिटेज निगमायुक्त अरुण कुमार हसीजा

चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में हेरिटेज निगमायुक्त अरुण कुमार हसीजा

नगर निगम मुख्यालय में ली रिव्यू मीटिंग, बोले- स्वच्छता सर्वेक्षण में जनसहभागिता से करें काम
जयपुर हेरिटेज को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पर लाने का प्रण लिया
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त अरुण कुमार हसीजा चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद समीक्षा बैठक की। सभी अधिकारियों से कामकाज की चर्चा की। हसीजा ने स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों को एकजुटता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में आमजन को भी जोड़ने के निर्देश दिए।
हसीजा ने सभी शाखाओं के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम क्षेत्र से ओपन कचरा डिपो हटाने और डोर टू डोर कचरा प्रबंधन को बढ़ाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निगम के राजस्व को बढ़ाने को लेकर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की हाजिरी फेस स्कैनर से ही की जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर को स्वच्छ बनाने का जिम्मा हमारे स्वच्छता प्रहरियों का है। ऐसे में उनके काम की प्रशंसा होनी चाहिए। अब से फेस स्कैनर के जरिए ही ऑनलाइन हाजिरी को अनिवार्य किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, सतर्कता उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, चारों जोन उपायुक्त के अलावा सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


हसीजा ने सभी जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि आमजन को समस्याओं का समाधान जोन स्तर पर हों। वे अपनी हर समस्या के लिए निगम मुख्यालय नहीं आएं। उन्होंने जोन उपायुक्त के पॉवर बढ़ाने के भी निर्देश दिए। आमजन की अधिकतर समस्या जोन स्तर की आती है। बिल्डिंग निर्माण अनुमति, राजस्व कार्य समेत कई कार्य जोन कार्यालय में ही किए जाते हैं। ऐसे में जोन उपायुक्त आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर राहत प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि शहर के सफाई की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त वार्ड इंचार्ज सप्ताह में दो बार निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो वार्ड में एक वार्ड इंचार्ज नियुक्त है। ऐसे में वार्ड स्वच्छ रहे, इसके लिए दिन-रात में दो बार वे वार्ड का निरीक्षण करें।
हसीजा ने हेरिटेज निगम पदभार ग्रहण के बाद हेरिटेज निगम मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शाखाओं के अधिकारियों से कामकाज के विषय में जानकारी ली। आयुक्त ने निगम की हेल्पलाइन में भी जाकर आए हुए आमजन से निगम अधिकारियों के काम का फीडबैक लिया।