गलियों में घूमकर लग रही आवाज लगवा लो corona की फर्स्ट और सेकंड dose देखें ये रोचक video

कोरोना काल (corona) में वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर पर धक्का-मुक्की करती भीड़ तो आपने देखी होगी, लेकिन यह नजारा संभवतः पहली बार ही देखेंगे। दक्षिण भारत (india) के तमिलनाडु राज्य में स्वास्थ्य कर्मी आवाज लगाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही हैं, जैसे सब्जी के ठेले वाले आलू, प्याज, टमाटर के लिए आवाज लगाते हैं। स्वास्थ्य कर्मी आवाज लगा रही हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवा लो, फर्स्ट डोज, सेकंड डोज, दोनों हैं।

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। 18 प्लस उम्र की आबादी को वैक्सीन लग रही है, जो सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में बेहद सुलभ दर पर उपलब्ध है। 23 सितंबर तक 83 करोड़ से ज्यादा डोज देश में दी जा चुकी थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश की 66% से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वो जरूर लगवाएं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें। अभी तक लोगों को स्वयं सेंटर जाकर वैक्सीन लगवानी पड़ रही है, लेकिन सरकार ने अब घर-घर जाकर भी वैक्सीन प्रोग्राम की बात कह दी है।

केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक 18 प्लस उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 1 करोड़ या उससे अधिक डोज लग रही हैं, उससे यह टारगेट अचीव करना संभव लग रहा है। हालांकि, देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस (congress) सरकार पर आक्रमक है। वो करीब-करीब रोजाना सरकारी प्रोग्राम को असफल बता रही है। कांग्रेस पार्टी के टि्वटर हैंडल से दुनिया के देशों के आंकड़ों के साथ भारत की तुलना होती रहती है। ये और बात है कि आबादी के हिसाब से यह तुलना बेमानी अधिक ही है।