जयपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का पर्चे पर लिखा यह सच आपको डरा देगा

राजस्थान की राजधानी जयपुर से डराने वाला सच बाहर आया है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्न चिकित्सालय (RUHS HOSPITAL) में कोरोना संक्रमितों के लिए बैड खत्म हो गए हैं। बकायदा एक डॉक्टर ने अपने पर्चे (फोटो में) पर लिख दिया है कि किसी भी फ्लोर पर बैड उपलब्ध नहीं हैं, उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो यही स्थिति राजधानी के महात्मा गांधी अस्पताल समेत दूसरे हॉस्पिटल्स की भी है। यही कारण है कि कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में गंभीर रोगियों का इलाज कराने का निर्णय लिया।

राज्य में कोरोना के हालात की बात करें तो मंत्री, सत्ता और विपक्ष के कई विधायक संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश के कई सांसद कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आधिकारिक आंकड़ा 1553 था, जिसमें 370 केस अकेले जयपुर में थे। शुक्रवार सुबह जो रिपोर्ट आई, उसमें 738 नए केस बताए गए। हालांकि, सरकारी सूत्र केसों की संख्या कहीं अधिक बता रहे हैं।

पिछले दिनों कोरोना मरीजों की जांच में लगे एक डॉक्टर ने वॉटसएप ग्रुप्स पर मैसेज किया कि अगले दो महीने बेहद सावधानी बरतें। भीड़-भाड़ के स्थानों पर न जाएं। घरों पर ही रहें। अपनी इम्युनिटी पर काम करें, क्योंकि हालात गंभीर हैं। दवाएं खत्म हो रही हैं। अस्पताल भर चुके हैं। सबसे डराने वाली बात यह है कि पिछले कई महीनों से कोरोना के खिलाफ लड़ रहे वारियर्स बुरी तरह थके हुए हैं। वो अधिक तनाव लेने की स्थिति में नहीं हैं।