Corona महामारी के खिलाफ जंग में सरकार उतार रही Ayurveda और Yoga को

प्रतीकात्मक फोटो।

कोरोना से लड़ाई में सरकार ने आयुर्वेद और योग को शामिल कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा है कि कोरोना (corona) के प्रबंधन के लिए आयुर्वेद और योग (Ayurveda & Yoga) पर आधारित राष्ट्रीय नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल (National Clinical Management Protocol) को विशेषज्ञों और अन्य राष्ट्रीय अनुसंधान संगठनों ने तैयार किया है। इससे कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।

आयुष (AYUSH) मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) ने कहा, आयुष मंत्रालय ने कोरोना के उन्‍मूलन और प्रबंधन में आयुष उपायों की भूमिका समझने के लिए अनेक नैदानिक तथा पर्यवेक्षणीय अध्‍ययन किए हैं। राष्‍ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल कोरोना में आयुर्वेदिक और योग उपायों के एकीकरण के लिए अंतरविषयी समिति स्‍थापित की है। यह प्रोटोकॉल कोरोना की प्रतिक्रिया और प्रबंधन में एक मील का पत्‍थर है।

कोरोना के प्रबंधन के लिए आयुर्वेद और योग पर आधारित राष्ट्रीय नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल का बड़ा महत्व है। यह कोरोना के नैदानिक प्रबंधन के लिए आयुर्वेद और योग-आधारित समाधानों की तैनाती के चारों ओर मौजूद अस्पष्टता को समाप्त करता है। प्रोटोकॉल के बाद के संस्‍करणों में आयुष के अन्‍य विषयों को शामिल किया जाएगा।

मौजूदा प्रोटोकॉल संक्रमण की विभिन्‍न स्थितियों में कोरोना मरीजों के उपचार के संबंध में इन दोनों विषयों के आयुष चिकित्‍सकों को स्‍पष्‍ट मार्गदर्शन प्रदान करता है। प्रोटोकॉल से कोरोना प्रबंधन के लिए आयुष समाधानों की मुख्यधारा में योगदान मिलने की उम्मीद है। इससे जनता को काफी लाभ होगा, क्योंकि ये समाधान आसानी से सुलभ हैं और इनसे  महामारी द्वारा लाई गई परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी।