mudumalai national park में Baby elephant का परिवार मिलन देख आप खुशी से उछल पड़ेंगे

मां तुम वहां हो! यह एक बहुत ही खुशी वाला क्षण था, जब एक बिछड़ा हुआ हाथी (baby elephant) का बच्चा अपने परिवार में फिर से शामिल हुआ। वह खुशी के मारे दहाड़ रहा था। यह हाथी मुदुमलाई नेशनल पार्क (mudumalai national park) में खो गया था, जिसे रेंजर्स ने ढूंढ निकाला। चार पार्क रेंजर्स की मेहनत के बाद ही इस हाथी को उसके परिवार तक फिर से पहुंचाया गया। परिवार से मिलने की खुशी का अंदाजा उसकी दहाड़ को सुनकर ही लगाया जा सकता था। यह क्षण मां और बच्चे दोनों के लिए ही अद्भुत था।

https://twitter.com/PraveenIFShere/status/1445948372532162565

दक्षिण भारत (south india) के मुदुमलाई नेशनल पार्क में खो जाने के बाद तमिलनाडु (tamilnadu) के वन विभाग के बचाव दल ने इसे रेस्क्यू किया। सामने आए वीडियो में चार पार्क रेंजर हाथी को उसके परिवार के पास ले जाते नजर आ रहे हैं। हाथी को इनमें से एक रेंजर के पीछे चलते हुए देखा जा सकता है, जिसने खाकी कपड़े पहने हुए हैं, जबकि एक अन्य पीछे चल रहा था।

एक अन्य पोस्ट में हाथी के बच्चे को एक संकरे रास्ते पर चलते हुए दिखाया गया है। उसके बाद वह मुख्य मार्ग पर आता दिखाई देता है। परिवार को देखते ही वह कुछ पल के लिए ठहरता है, फिर एक दहाड़ के साथ अपनी खुशी जाहिर करता नजर आता है। इसके बाद वह अपने परिवार में फिर से शामिल हो जाता है।