Social Media पर तेजी से दौड़ रही इस तस्वीर के पीछे का सच चौंकाने वाला है

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर।

सोशल मीडिया (Social Media) पर ये तस्वीर खूब दौड़ रही है। यूजर्स (users) जमकर शेयर (share) कर रहे हैं। तस्वीर (photo) के साथ जो जानकारी दी है, वो बेहद मार्मिक है। राज बुलेटिन (rajbulletin.com) ने इस फोटो की सत्यता जानने की कोशिश की। गूगल लैंस (google lens) सॉफ्टवेयर की मदद से हम हंगरी (hungary) की दो वेबसाइटों तक पहुंचे, जहां न्यूज (news) के साथ फोटो का उपयोग किया गया है। पहले बात, सोशल मीडिया पर चल रही बात की। हंगरी की वेबसाइट पर क्या मिला, यह खबर के अंत में आपको बताएंगे।

यूपी (up) के वरिष्ठ आईपीएस (ips) नवनीत सिकेरा (Navniet Sekera) ने भी यह तस्वीर शेयर की है। सिकेरा की पोस्ट को 3.6 हजार बार शेयर किया गया है, 768 कमेंट्स हैं और 32 हजार ने इसे लाइक किया है। तस्वीर के साथ जो कहानी दी गई है, वो कुछ इस प्रकार है, जिस नर्स ने ये फोटो खींची है, उसने बताया कि इस बूढ़े मरीज़ को 3 दिन हो गए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए और इन 3 दिनों में इनकी फैमिली का कोई भी सदस्य हाल-चाल लेने नहीं आया, लेकिन एक कबूतर 2 दिन से आकर उनके बेड पर थोड़ी देर बैठकर चला जाता है। बाद में पता चला कि वो अस्पताल के बगल वाले पार्क की बैंच पर बैठकर इस कबूतर को दाना डालते थे। हालांकि, नवनीत सिकेरा ने यह भी लिखा कि ये नहीं पता कि उक्त घटना घटी या नहीं, लेकिन इसका मर्म बहुत प्यारा है।

जिस नर्स ने ये फोटो खींची है उसने बताया कि इस बूढ़े मरीज़ को 3 दिन हो गए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए और इन 3 दिनों…

Posted by Navniet Sekera on Saturday, September 26, 2020

अब हम आपको हंगरी की वेबसाइट की खबर बताते हैं। गूगल ट्रांसलेटर की मदद से हमने हंगेरियन भाषा को अंग्रेजी में बदला। पूरी खबर में मरीज और कबूतर का कोई जिक्र नहीं है। खबर में हंगरी की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खबर है। जो भी, मरीज और कबूतर की कहानी बेहद मार्मिक बताई गई है।