आतंक के गढ़ pakistan में जब स्टैज पर सास ने दामाद को गिफ्ट में दी AK 47 देखें video

यदि आपसे पूछा जाए कि भारत (india) और पाकिस्तान (Pakistan) की शादियों (marriages) में क्या फर्क होता है? निश्चित ही आपके पास ढेरों जवाब होंगे, लेकिन एक फर्क हम आपको बताते हैं। भारत में शादी के गिफ्ट (gift) के रूप में दामाद को सोना-चांदी, गाड़ी-बंगला और रुपए-पैसे आदि मिलते हैं, लेकिन पाकिस्तान में एके-47 राइफल (AK-47 rifle) गिफ्ट की जाती है। पाकिस्तान की एक शादी में सास (mother-in-law) ने बढ़े गर्व के साथ दामाद (son-in-law) को स्टैज पर यह नायाब गिफ्ट दिया।

भारतीय सेना के पूर्व मेजर गौरव आर्य (major gaurav arya) ने पाकिस्तान के इस वीडियो को अपने टि्वटर (twitter) हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, जब सास दामाद को एके-47 गिफ्ट कर रही है, तब दुल्हन शरमाते हुए गर्व से दूल्हे को देख रही है। आज 26/11 को मुंबई हमले (26/11 mumbai attack) की बरसी पर हमें यह समझ लेना चाहिए कि हमारा पश्चिम ऐसा है, जहां आतंकवाद एक सम्मानित पेशा बन चुका है।

वीडियो कहां का है और इसमें कौन लोग हैं, यह खुद पाकिस्तान के लोग तलाश रहे हैं। जब सास एके-47 गिफ्ट करती है तो वहां मौजूद मेहमानों को तनिक भी आश्चर्य नहीं होता है, उल्टा वो जोश में चिल्लाते हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के यूजर्स लिख रहे हैं कि देश में लोगों के हाथों हथियारों यूं नजर आने लगे हैं, जैसे ज्वैलरी शरीर पर दिखती है। पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा गन कल्चर डराने वाला है।

वैसे पाकिस्तान की शादियों में एके-47 समेत दूसरे घातक हथियारों से फायरिंग बेहद आम बात है। वहां हथियारों की बकायदा मंडियां लगती हैं। अब यदि शादियों में एके-47 देने का चलन बढ़ा तो फिर पाकिस्तान का भगवान ही मालिक है।