अगर jail ऐसी होगी तो आपका मन भी करेगा crime करके कैदी बनने का

अगर जेल (jail) ऐसी होगी तो किसका मन नहीं करेगा अपराध (crime) करने का। ये हम नहीं कह रहे, आप भी कहेंगे, जब दुनिया के सबसे खुशहाल देश डेनमार्क (Denmark) की इस लक्जरी जेल को देखेंगे। 100 मिलियन पाउंड (करीब 967 करोड़ रुपए) से पांच साल में बनकर तैयार हुई Storstrøm जेल किसी भव्य यूनिवर्सिटी के कैंपस जैसी लगती है। इसे दुनिया की सबसे मानवीय (most humane) जेल कहा जा रहा है।

250 कैदियों की क्षमता वाली जेल में आरामदायक बैड, पढ़ने की लिए लैंप्स, सामुदायिक किचन में खुद खाना बनाने की आजादी भी है।

हर कैदी को फ्रिज, 22-इंच का टीवी, बड़ी खिड़की, कपड़े रखने की अलमारी, खुद का बाथरूम और सामुदायिक हॉल में जाने की सुविधा है।

लक्जरी लॉकअप्स के अलावा जेल में हरी घास के बड़े लॉन, मार्डन किचन, पूजास्थल, फुटबॉल ग्राउंड, बॉस्केट बॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं।

कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों के लिए ग्रॉसरी शॉप, लाइब्रेरी और प्लेग्राउंड बनाया गया है। 18 फुटबॉल ग्राउंड्स के बराबर की जेल में कैदी स्टडी सेशन्स, एक्सरसाइज, आर्ट क्लास का लुत्फ उठाते हैं।

जेल में कैदियों की सुरक्षा के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जेल की दीवार भी 20 फुट ऊंची है।