मजाक या पागलपन, दीवार पर चिपके केले की कीमत आपके होश उड़ा देगी

दीवार पर लगी मौरिज़ियो कैटेलन की कलाकृति कॉमेडियन। फोटो - टि्वटर

आपको यह मजाक या पागलपन लगेगा, लेकिन सच यह है कि फोटो में दीवार पर टेप से टंगा केला 88.40 लाख से 1.10 करोड़ रुपए के बीच बिका। यह करिश्मा अमेरिका (America) के शहर मियामी आर्ट फेयर (Miami Beach fair) में हुआ।

न्यूयॉर्क (New York ) के सोलोमन आर. गुगेनहाइम म्यूजियम (Solomon R. Guggenheim Museum) को इटालियन कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन (Maurizio Cattelan ) ने केले की कलाकृति कॉमेडियन उपहार स्वरूप दी थी। पिछले साल दिसंबर में आर्ट बेसल मियामी बीच फेयर में पेरोटिन गैलरी के बूथ पर इसे दीवार पर डक्ट-टैप किया गया।

जो केला आपको टेप से लगा दिख रहा है, उसे एक गुमनाम दानदाता ने दिया। कमाल का बात यह रही कि इस कलाकृति को तीन बार मांगी गई कीमत पर खरीदा गया। खरीदार को दीवार पर टंगा केला नहीं मिला, बल्कि सत्यता का प्रमाण पत्र मिला। साथ ही, 14 पेज की निर्देशिका मिली, जिसमें रेखा-चित्रों के माध्यम से बताया गया है कि केले को दीवार पर चिपकाना कैसे है? केले को प्रत्येक 7-10 दिन में बदलना भी पड़ेगा।

जब इस कलाकृति को देखने के लिए ज्यादा भीड़ जमा हो गई तो केले को दीवार से हटाना पड़ा। संग्रहालय के निदेशक रिचर्ड आर्मस्ट्रांग ने कहा, मौरिज़ियो कैटेलन का काम हाल में गुगेनहाइम के इतिहास के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हम कॉमेडियन के उपहार के लिए उनके आभारी हैं।