Pakistan army की घिनौनी हरकत media का डरकर रिपोर्टिंग से इनकार farmers ने वायरल किया video

वीडियो इमेज।

दुनिया की सबसे बदनाम पाकिस्तान आर्मी (pakistan army) की नई करतूत सामने आई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab) में किसानों (farmers) से उगाही करने पहुंचे पाकिस्तान आर्मी के जवानों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। जब उगाही के पैसे नहीं मिले तो आर्मी के जवानों ने निहत्थे किसानों पर फायरिंग कर दी। मासूम किसान गोली लगने से घायल हो गया। एक किसान ने आर्मी की जीप का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया और मदद की गुहार की, क्योंकि पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ वहां का मीडिया (media) भी खबर करने को तैयार नहीं है।

वीडियो बनाने वाले किसान ने बताया कि अक्सर पाकिस्तान आर्मी के जवान उगाही करने आते हैं। इस बार जब वो आए तो उन्हें कुछ नहीं मिला। पैसे नहीं मिलने पर एक जवान इतना नाराज हुआ कि उसने तीन फायर किसानों पर कर डाले। ये आर्मी के जवान जिस जीप में आए थे, उसकी नंबर प्लेट को इन्होंने कागज चिपकाकर ढंक रखा था, ताकि पहचान छिपाई जा सके। जब किसान वीडियो बना रहा था, तब जीप में दो जवान बैठे हुए थे।

पाकिस्तान में आर्मी का ये क्रूर चेहरा पहली बार उजागर नहीं हुआ है। इनदिनों विपक्षी दलों, जिनमें नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी शामिल है, ने पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। देश में कई बार मार्शल लॉ लगाने वाली पाकिस्तान आर्मी भ्रष्टाचार में कंठ तक डुबी हुई है। पाकिस्तान आर्मी के अफसर मौज कर रहे हैं, जबकि देश की जनता परेशान है।