लो जी Corona virus ने britain में एकबार फिर कराया lockdown ऐसे सख्त प्रतिबंध रहेंगे लागू

चेहरे पर मास्क लगाते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन।

कोरोना वायरस (Corona virus) की सेकेंड वेव के चलते अंग्रेजों का देश ब्रिटेन (Britain) फिर लॉकडाउन (lockdown) की ओर जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री (PM) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने बुधवार से देशव्यापी (nationwide) लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बेहद सख्त थ्री टियर (Tier Three) लॉकडाउन सिस्टम पूरे देश में लागू किया जा रहा है। सरकार के मेडिकल एक्सपर्ट्स ने देश में कोरोना वायरस के खतरों को लेकर सख्त चेतावनी दी थी, उसी के बाद यह कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी कैबिनेट के कई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

नए लॉकडाउन में देश के अधिकांश हिस्सों में शराब की बिक्री (pubs) बंद रहेगी। लोगों को घरों के भीतर बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर मेल-मिलाप की इजाजत नहीं होगी। सरकार के एक मंत्री ने क्रिसमस (Christmas) यानी 25 दिसंबर तक पाबंदियों के लागू रहने की चेतावनी दी है।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, कोरोना केसों और मौतों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 13,972 केस आए, जो विगत सोमवार से 11 प्रतिशत अधिक हैं। हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार से केवल जरूरी यात्राओं, जैसे शिक्षा और हेल्थ, की अनुमति होगी, लेकिन दिन ढलने से पहले घरों को लौटना होगा।

रेस्त्रां को खोला जा सकेगा, लेकिन उन पर नेशनल कर्फ्यू (national curfew) वाले नियम लागू होंगे। रिटेल, स्कूल और यूनिवर्सिटी खुली रहेंगी। अच्छी बात यह है कि सरकार लॉकडाउन से प्रभावित कर्मचारियों को दो तिहाई वेतन, अधिकतम 2100 ब्रिटिश पाउंड, देगी। सरकार के वेतन देने पर 28 मिलियन पाउंड खर्च होंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, लॉकडाउन पर सरकार को 1 बिलियन ब्रिटिश पाउंड खर्च होने का अनुमान है।

अपने भारत देश में 71 दिन का लॉकडाउन लग चुका है। अब अनलॉक चल रहा है, लेकिन केस लगातार बढ़ रहे हैं। देश के कई एक्सपर्ट एक और लॉकडाउन की वकालत कर चुके हैं। कुछ राज्यों में वीक एंड लॉकडाउन चल रहे हैं। हालांकि, यह पर्याप्त नहीं कहे जा सकते हैं। वैसे भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। सरकार लॉकडाउन का रिस्क शायद ही ले। फिलहाल तो सरकार का पूरा जोर हर नागरिक मास्क पहने, इस पर है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने मास्क पहनने की जागरुकता के लिए अभियान की शुरुआत की है।