new zealand सहजयोग सेमिनार में ध्यान और श्री कार्तिकेय पूजा से जुड़े दुनिया के कई देश

सहजयोग सेमिनार, ध्यान और श्री कार्तिकेय पूजा का आयोजन सहजयोगा वर्ल्ड फाउंडेशन (sahaja yoga world foundation) द्वारा न्यूजीलैंड (new zealand) से किया गया। 2 दिन के सेमिनार के बाद शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे पूजा कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसे भारत सहित दुनिया के कई देशों में देखा गया। हम जानते हैं कि श्री गणेश (shri ganesh) और श्री कार्तिकेय (shri kartikeya) भाई-भाई है। श्री गणेश गणाधिपति हैं और श्री कार्तिकेय गणों के सेनापति हैं।

सहजयोग की संस्थापिका श्रीमाताजी निर्मला देवीजी (shri mataji nirmala devi) ने अपने प्रवचनों में बताया है कि श्री गणेश और श्री कार्तिकेय हमारे शूक्ष्म शरीर के सबसे पहले ऊर्जा केंद्र मूलाधार पर स्थित रहते हैं। श्री गणेश मूलाधर चक्र के बाएं भाग में और श्री कार्तिकेय मूलाधार चक्र के दाएं भाग में विराजमान रहते हैं। श्री कार्तिकेय वातावरण में व्याप्त आसुरी शक्तियों से हमारा बचाव करते हैं।

सहजयोग परिवार, जयपुर की सदस्य श्वेता पाठक ने बताया, सहजयोग ध्यान पद्धति को दुनिया के 120 से भी अधिक देशों में अपनाया गया है। प्रतिदिन लगभग आधा घंटे का ध्यान करने से हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

सहजयोग ध्यान के साप्ताहिक सामूहिक ध्यान केंद्र कोविड-19 से बचाव की सावधनियों की वजह से अभी भी पूर्ण रूप से संचालित नहीं हुए हैं। इसलिए निःशुल्क ध्यान सीखने के लिए कोई भी 1800 2700 800 निःशुल्क नंबर पर फोन करके या 8881 192 193 नंबर पर मैसेज करके स्वयं को रजिस्टर कर सकता है। वर्तमान समय की परिस्थितियों के अनुरूप कही बाहर जाए बिना अपने घर पर ही सहजयोग ध्यान सीख सकते हैं।