Pakistani army के टट्टू pm imran khan ने खुद बताया फौज का डरावना सच

फोटो : इंटरनेट

बदलाव की राजनीति का दंभ भरकर इमरान खान (imran khan) पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता के शिखर तक पहुंचे हैं। अपने संघर्ष के समय उन्होंने ताकतवर पाकिस्तानी फौज (pak army) के खिलाफ मोर्चा खोला था, लेकिन लगता है, वो केवल दिखावा भर था, क्योंकि इनदिनों पाकिस्तानी फौज की वो कठपुतली बने हुए हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान यूं तो पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ (pervez musharraf) को कोसते रहते हैं, लेकिन उनकी कैबिनेट परवेज मुशर्रफ के करीबियों से भरी पड़ी है। तारिक बशीर चीमा, गुलाम शारवर खान, जुबैदा जलाल, फवाद चौधरी, शेख राशीद अहमद, खालिद मकबूल सिद्दीकी, अब्दुल रज्जाक दाऊद समेत 12 मंत्री परवेज मुशर्रफ के साथ थे।

अब एक वीडिया सामने आया है, जिसमें इमरान खान बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान की फौज नेताओं को पंगु बनाती है। पुराने इस वीडियो में इमरान खान एक इंटरव्यू दे रहे हैं। वो कहते हैं, बार-बार जब जनरल पावर में आते हैं तो वो नेचुरल लीडरशिप नहीं आने देते, यानी जनता के बनाए नेताओं को पनपने नहीं देते। वो अपने कुत्तों को सामने लेकर आते हैं। फौज लीडर को मैन्युफैक्चर करती है। वो उस इंसान को लेकर आते हैं, जिसे वो कंट्रोल कर सकें। इमरान यही नहीं रुकते, वो कहते हैं, कंट्रोल किसको कर सकते हैं, या वो करप्ट होता है या उसकी करप्शन की फाइल फौज के पास हो या फिर नाकाबिल आदमी हो।

दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में क्या हालात हैं। पाक फौज ने कैसे इमरान खान को गिरफ्त में लिया हुआ है। यदि इस वीडियो में इमरान की एक-एक बात को खरा माना जाए तो वो खुद आज पाक फौज के कुत्ते ही हुए।

यह भी सच है कि पाकिस्तानी नेता उसके दोस्तों से संबंध बिगाड़ते हैं औ फौजी जनरल उन संबंधों को बचाने के लिए दौड़ते हैं। सऊदी अरब के केस में यह सबने देखा। जनता भूखी मर रही है, लेकिन फौज के खर्चों में कोई कटौती नहीं है। पिछले दिनों ले. जनरल बाजवा के भ्रष्टाचार के कारनामे दुनिया के सामने आए, लेकिन इमरान कुछ नहीं कर सके।

जो इंटरव्यू कुछ साल पहले इमरान ने दिया था, उनकी कही एक-एक बात आज उन्हें पर सत्य होती नजर आ रही है।