ईरान से kulbhushan jadhav का अपहरण कर pakistan को सौंपने वाले को मिली ऐसी सजा

पाकिस्तान का करीब रहा मुल्ला उमर। फाइल फोटो

पूर्व भारतीय नौसेना अफसर कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) का अपहरण कर पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपने वाला आतंकी मुल्ला उमर (Mulla Omar) मारा गया। मुल्ला उमर ईरान (iran) में मोस्ट वांटेड था। वो पाकिस्तानी सेना के लिए काम करता था, लेकिन उसे पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने ही तुरबैट, बलूचिस्तान (​​Turbat, Balochistan) में मार गिराया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान सेना ने यह कार्रवाई ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारिफ (Javad Zarif) के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद की।

जैशुल अदिल कमांडर मुल्ला उमर ने हाल में ईरान सीमा को पार कर बलूचिस्तान में प्रवेश किया था। मददगार होने के बावजूद मुल्ला उमर को पाकिस्तानी सेना ने इसलिए मार गिराया, क्योंकि वो ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। मुल्ला उमर को मारकर पाकिस्तान सेना ने ईरान को संदेश दे दिया है। अब बारी ईरान की है।

ऐसा बताया जाता है कि मुल्ला उमर ने 2016 में ईरान से पूर्व भारतीय सैन्य अफसर कुलभूषण जाधव का अपहरण किया था। अपहरण के बाद कुलभूषण को पाकिस्तान को सौंप दिया था। 2017 में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन भारत के भारी विरोध और इंटरनेशनल कोर्ट में जाने के बाद फांसी को टाल दिया गया। कुलभूषण जाधव अब भी पाकिस्तान की कैद में हैं।