Corona से मुक्त कराया देश 3 साल के लिए जनता ने फिर सौंपी दी power

जीत के बाद रेड ड्रेस में मंच पर पहुंचीं पीएम जेसिंडा अर्डर्न। फोटो साभार : गेटी इमेज

द्वीपों के देश न्यूजीलैंड (New Zealand) में कोरोना (corona) महामारी को थामने का ईनाम प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Pm Jacinda Ardern) को मिला है। शानदार जीत के साथ उनकी लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की है। जीत का ईनाम भी छोटा नहीं है, 1996 के बाद पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है। जब न्यूजीलैंड में कोरोना से 1883 लोग संक्रमित और 25 मौतें हुईं तो जेसिंडा अर्डर्न ने ऐतिहासिक रूप से काम करते हुए देश को कोरोना मुक्त करा दिया। जीत की स्पीच में जेसिंडा अर्डर्न ने कहा, चला एक साथ कदम बढ़ाएं।

90 प्रतिशत वोटों की काउंटिंग के बाद सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी ने 49 प्रतिशत वोट हासिल कर लिए थे। पार्टी को 120 में से 64 सीटें मिली हैं। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि पार्टी अकेले सरकार बनाएगी या फिर लेफ्ट-विंग ग्रीन पार्टी को सरकार में शामिल करेगी। जेसिंडा अगले तीन साल सत्ता में रहेंगी। जेसिंडा अर्डर्न के पार्टनर क्लॉर्क गेफोर्ड ने कहा, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। गेफोर्ड और अर्डर्न की ढाई साल की बेटी नेवे है।   

सेंटर राइट नेशनल पार्टी को 27 प्रतिशत वोटों के साथ 35 सीटें मिली हैं। 84 साल के इतिहास में पार्टी की यह दूसरी सबसे खराब हार है। पार्टी के नेता जुडिथ कोलिन ने कहा, हम जानते थे, यह बहुत मुश्किल भरा रहेगा।