Corona का कहर France और Germany में lockdown2 जानें क्या रहेंगी पाबंदी क्या मिलेगी राहत

फ्रांस में लॉकडाउन2 के ऐलान के समय शोरूम आगे से मास्क लगाकर निकलते लोग।

कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते प्रकोप के चलते ब्रिटेन (britain) के बाद अब फ्रांस (France) और जर्मनी (Germany) ने भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन-2 (lockdown2) का ऐलान कर दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। मैक्रों की भांति जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल (German Chancellor Angela Merkel) ने भी 2 नवंबर से 4 सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

पहले बात फ्रांस की। फ्रांस में एकाएक कोरोना पॉलिटिव केसों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को देश में 33,417 केस आए तो बुधवार को इनकी संख्या बढ़कर 36,437 हो गई। अप्रैल के बाद मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 523 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राष्ट्रपति मैक्रों ने एक माह लंबे लॉकडाउन के दौरान देशवासियों से अपील की कि वो घरों पर रहें। इस दौरान फ्रांस हाईअलर्ट पर रहेगा।

फ्रांस में हालात की गंभीरता को यूं समझा जा सकता है कि देश के अस्पतालों में मौजूद आईसीयू (ICU) बैड्स में आधे कोरोना संक्रमितों से भरे हुए हैं। डरावनी वाली बात यह है कि राष्ट्रपित मैक्रों ने यह कहकर चौंकाया कि झुंड प्रतिरक्षा (herd immunity) के वैकल्पिक रास्तों को खोजने का मतलब 4 लाख अतिरिक्त मौतें हो सकता है।

फ्रांस में लॉकडाउन के दौरान पाबंदी और राहत

लोग व्यायाम (excercise) करने के लिए एक घंटे के लिए घर से निकल सकेंगे।

मेडिकल और जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी।

रेस्त्रां और बार बंद रहेंगे।

एक से दूसरे इलाके में जाने की पाबंदी रहेगी।

कुछ स्थानों पर देश की सीमाएं सील रहेंगी।

यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन कक्षाएं चलानी होंगी।

यदि कोई घर से बाहर निकलता है तो उसे डाक्युमेंट्स पुलिस को दिखाने होंगे, जिससे प्रमाणित हो कि वो वैध कारण से बाहर आया है।

लोग अपने घरों से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जा सकेंगे।

हालांकि, स्कूल खुले रहेंगे।

अब बात जर्मनी की। चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा कि कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं। अस्पताल कोरोना संक्रमितों से भरे पड़े हैं। पिछले दस दिनों में आईसीयू में संक्रमितों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। एकाएक मौतों का आंकड़ा बढ़ने के कारण यह सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि देश के लोगों और अर्थव्यवस्था को कोरोना से न्यूनतम नुकसान पहुंचे।

जर्मनी में पाबंदी और राहत

लॉकडाउन के दौरान बार और पब बंद रहेंगे।

केवल टेकअवे (takeaways) रेस्त्रां ही खुलेंगे।

जिम, सिनेमाघर और थिएटर्स बंद रहेंगे।

घर के भीतर 10 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी।

होटल पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे, केवल वैध कारण पर इन्हें खोला जा सकेगा।

दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन 10 स्क्वायर मीटर में एक ही व्यक्ति रहेगा।

स्कूल, नर्सरी, डे केयर सेंटर खुले रहेंगे।