पहली बार POK में देखें वो स्थान जहां pilot अभिनंदन की मिसाइल से गिरा था pak का F-16 लड़ाकू विमान

एफ-16 के क्रैश से पहले (बाएं) और क्रैश के बाद (दाएं)

भारतीय वायुसेना (Indian airforce) के वीर पायलट अभिनंदन वर्धमान (pilot abhinandan varthaman) याद हैं? अभिनंदन, जिन्होंने 27 फरवरी 2019 की सुबह पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistan airforce) के एफ-16 (F-16) लड़ाकू विमान को पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के मीरपुर के आकाश में मार गिराया था। पाकिस्तान आज तक F-16 को मार गिराने की बात नकारता आ रहा है, लेकिन डिफेंस रिपोर्टिंग करने वाले डीएफआई लाइट (DFI Lite) नाम के टि्वटर (twitter) हैंडल ने बड़ा खुलासा किया है। DFI Lite ने गूगल मैप (google map) की मदद से F-16 की क्रैश साइट को खोज निकाला है।

24-25 फरवरी 2019 की मध्यरात्रि में बालाकोट एयरस्ट्राइक (balakot air strike) के बाद 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तानी वायुसेना के कई विमान भारतीय सीमा के करीब आए थे। उन्हें भारतीय सेना (Indian army) के हेड क्वार्टर को निशाना बनाने की कोशिश की थी। भारतीय वायुसेना ने करारा जवाब दिया था। मिग-21 (MIG-21) में सवार पायलट अभिनंदन पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का पीछा करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर चले गए थे।

उन्होंने R-73 मिसाइल से F-16 को लॉक कर फायर किया था। मिसाइल से बचने के लिए F-16 ऊंचाई पर गया, लेकिन बच नहीं सका था। जमीन पर मौजूद लोगों ने दो विमानों और तीन पायलटों को पैराशूट से नीचे उतरते देखा था।

जमीन पर जब भारतीय पायलट अभिनंदन उतरे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया, लेकिन अभी सूझ-बूझ से अभिनंदन बच गए। F-16 के दोनों पायलटों को भारतीय होने के भ्रम में पाकिस्तानियों ने पीट डाला। खुद पाक सेना (pak army) के प्रवक्ता मेजर जनरल गफ्फूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 पायलटों को पकड़ने का जिक्र किया था। यह भी कहा था कि संयुक्त सैन्य अस्पताल में 2 पायलटों का इलाज चल रहा है। (नीचे वीडियो देखें) हालांकि, बाद में उन्होंने यह कहकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की कि एक विमान भारत की तरफ गिरा है। पाक सैन्य अस्पताल में किसको भर्ती कराया गया था, इसका जवाब गफ्फूर ने आज तक नहीं दिया है।

अब इस वीडियो (नीचे) में F-16 (लंबा सफेद मार्क) को गिरते हुए देखें।